टूटे गुलाबों से कैसे करें सिंचाई, किसान परेशान
किसानों की संमस्याएँ प्राथमिकता पर ली जानी चाहिए-रीता सिंह, किसान नेता
स्वतंत्र प्रभात
भेटुवा अमेठी। जनपद के अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के मंडेरिका गाँव मे राजकीय नलकूप 141AG के चार गुलाबे टूटे हुए हैं। जिससे किसान धान की सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। गाँव के किसान संजय सिंह, राम सिंह, मंशाराम, अच्छे लाल, उम्मर शर्मा व लालसिह आदि ने बताया कि धान की सिंचाई ठीक से नहीं हो पा रही है कुछ खेतों तक पानी ही नहीं पहुँच पा रहा है। जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता नलकूप जयप्रकाश से बात किया गया है तो
उन्होंने बताया कि मामला जानकारी मे है कार्ययोजना भेजी गई है बजट आने पर गुलाबों का निर्माण कराया जाएगा। कब तक ठीक होगा इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती है। किसान नेता रीता सिंह ने कहा है कि किसानों की समस्या प्राथमिकता पर लिया जाना चाहिए और नलकूप के गुलाबे शीघ्र ठीक कराए जाने चाहिए।

Comment List