ग्रामीणों ने की अबैध कब्जे की शिकायत,खेत से आने जाने पर विवस है ग्रामीण

ग्रामीणों ने की अबैध कब्जे की शिकायत,खेत से आने जाने पर विवस है ग्रामीण

बस्ती । बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र केवल ओझा गंज बरसों से बंद पड़े रास्ते को लेकर प्रधान से कहने पर आनाकानी किया जा रहा । रास्ते के लिए दर दर भटक रहे है गाँववासी, लोग रास्ता न होने से खेत से आने जाने पर विवस है ।शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं

बस्ती ।
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र केवल ओझा गंज बरसों से बंद पड़े रास्ते को लेकर प्रधान से कहने पर आनाकानी किया जा रहा । रास्ते के लिए दर दर भटक रहे है गाँववासी, लोग रास्ता न होने से खेत से आने जाने पर विवस है ।शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है | लगभग 15 साल प्रधानी का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं किया गया ।
जब गाँव वाले ग्राम प्रधान से रास्ते की बात करते है तो उनके द्धारा गोल मटोल जवाब दिया जाता है कभी कहते हैं बजट नहीं, कभी कहते हैं लेखपाल नहीं, कभी कहते हैं कड़ी पकड़ने वाला कोई नहीं कैसे किया जाए रास्ते का निराकरण।मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ककुआ उर्फ़ ओझागंज का है जहां पर विगत कई वर्षों से चले आ रहे चक मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार डीएम ,सीडीओ ,एसडीएम हरैया तहसील एवं ग्राम प्रधान को सूचना दी ,मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री भी किया गया चकमार्ग को पटाने के लिए
        लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा चक मार्ग पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।वहीं ग्राम प्रधान द्धारा अपने चहेतों को अवैध रूप से अतिक्रमण करवाया गया है ,ग्रामीणों ने बताया की जब लेखपाल पैमाइश के लिए आते तो ग्राम प्रधान इसरार अहमद गाँव में नहीं रहते है लेखपाल के बार-बार फोन करने के बाद भी प्रधान गाँव में नहीं पहुंचते है |ग्राम प्रधान पैमाइश करवाने से पीछे क्यों हट रहे है | गाँव के राम प्रकाश मिश्रा,हरीश पांडे,संतराम,दुखी,लालचंद,कपूर, अवधेश कुमार,गीता देवी,कमला देवी,कमला मिश्रा  और समस्त गांववासियों के द्वारा चक मार्ग बनवाने की मांग की जा रही है जिससे गाँव के लोगो को रास्ते की परेशानी से निजात मिल सके ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel