नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने डीएम को दिया ज्ञापन
नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने कसी कमर धरना प्रदर्शन के बाद सभासद पहुंचे जिलाधिकारी की चौखट जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ डीएम की अनुउपस्थित में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते सभासद गण आश्वासन पर हुवे शान्त कलेक्ट्रेट परिसर में नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद
नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने कसी कमर
धरना प्रदर्शन के बाद सभासद पहुंचे जिलाधिकारी की चौखट जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ
डीएम की अनुउपस्थित में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते सभासद गण आश्वासन पर हुवे शान्त
कलेक्ट्रेट परिसर में नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद
नगर पालिका परिषद में धरना पर बैठे सभासद उठा रहे हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज पर नगर पालिका नहीं लेरही सुधरने का नाम
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो-उन्नाव
वही सभासदों ने धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि लगातार नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। छोटी-छोटी फाइलों के नाम पर लाखों रुपए का गबन स्टील लाइटों में घोटाले नगर पालिका के उपकरणों की खरीद व रिपेयरिंग में घोटाले जल मुल कर के नाम पर धांधली व वार्डो में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है।पिछले कई महीनों से वाहन चालको बिजली लाइन मैनो कंप्यूटर ऑपरेटरों व सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है।जिसके चलते दैनिक कार्य करने वाले स्टाफ को भरण-पोषण में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
वहीं वार्ड सभासदों की लगातार मांग यह है कि कर वसूली का 75% पैसा निकाल कर उस पैसों को विकास कार्य व व्यवस्थाओं को सुधारने में लगाया जाए।मगर वर्तमान समय में धनराशि का मनगढ़ंत भुगतान अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष की मनमानी के चलते हो रहा है।जो सरासर अन्याय पूर्ण है।शहर में वेंडिंग जोन के नाम पर अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा धन बटोरने जैसा दूषित कार्य किया गया है।
जिसके निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।वही कोरोना काल के दौरान सेनेटाइजेशन चूना मास्क व ब्लीच के नाम बड़ा घपला किया गया है।इसकी भी निष्पक्ष जांच हो।सभासदों के प्रयास से बड़ी मुसीबत से वार्डों की साफसफाई हो रही है मेराज खां वक़ार अहमद आदि सभी सभासद करवाते हैं

Comment List