योगी सरकार के वादे फेल जनपद उन्नाव में नहीं रुक पा रही कटौती बिजली का समाधान

योगी सरकार के वादे फेल जनपद उन्नाव में नहीं रुक पा रही कटौती बिजली का समाधान

योगी सरकार के वादे फेल जनपद उन्नाव में नहीं रुक पा रही कटौती बिजली का समाधान 


इस गर्मी में लोग खो रहे हैं अपना आपा जनता में भारी रोष है व्याप्त

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव विधुत समस्या को लेकर आज जनपद उन्नाव के कस्बा नवाबगंज विद्युत आपूर्ति विभाग पावर हाउस नवाबगंज में भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्या एसडीओ व जेई  को शिकायती पत्र देकर बताई

जनपद में दिन पर दिन बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है लोग इसी से आहत होकर आज आधा दर्जन  गांवो के लोग पावर हाउस पहुंचे जिसमें अजगैन मिश्री गज़ जगदीशपुर इत्यादि गांव के लोग बडी संख्या में पावर हाउस पहुंचे और अपनी समस्याओं से एसडीओ व जे ई अवगत कराया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में इस विधुत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी लोग हाईवे जाम कर देंगे।

ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश के चलते सभी खरी खोटी सुनाई।किसी तरीके से अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर वापस भेज दिया ग्रामीणों ने बताया कि पावर हाउस में मौजूद सरकारी कर्मचारी उनसे अभद्र तरीके से बात करते है।एसडीओ  ने आश्वासन दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा।अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में इस समस्या का समाधान होगा या नहीं।ग्रामीणों मे रत्नेश शुक्ला कन्हैया सिंह संजय सिंह सतीश सिंह बबुआ साहू मोहित कुशवाहा विमलेश साहू आदि लोग मौजूद रहे

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel