योगी सरकार के वादे फेल जनपद उन्नाव में नहीं रुक पा रही कटौती बिजली का समाधान
योगी सरकार के वादे फेल जनपद उन्नाव में नहीं रुक पा रही कटौती बिजली का समाधान
इस गर्मी में लोग खो रहे हैं अपना आपा जनता में भारी रोष है व्याप्त
जनपद में दिन पर दिन बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है लोग इसी से आहत होकर आज आधा दर्जन गांवो के लोग पावर हाउस पहुंचे जिसमें अजगैन मिश्री गज़ जगदीशपुर इत्यादि गांव के लोग बडी संख्या में पावर हाउस पहुंचे और अपनी समस्याओं से एसडीओ व जे ई अवगत कराया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में इस विधुत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी लोग हाईवे जाम कर देंगे।
ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश के चलते सभी खरी खोटी सुनाई।किसी तरीके से अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर वापस भेज दिया ग्रामीणों ने बताया कि पावर हाउस में मौजूद सरकारी कर्मचारी उनसे अभद्र तरीके से बात करते है।एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा।अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में इस समस्या का समाधान होगा या नहीं।ग्रामीणों मे रत्नेश शुक्ला कन्हैया सिंह संजय सिंह सतीश सिंह बबुआ साहू मोहित कुशवाहा विमलेश साहू आदि लोग मौजूद रहे

Comment List