सिंगापुर खास में ए एनम केंद्र मार्ग बना तालाब , कैसे हो टीकाकरण शासन-प्रशासन मौन

सिंगापुर खास में ए एनम केंद्र मार्ग बना तालाब , कैसे हो टीकाकरण शासन-प्रशासन मौन

शाहजहांपुर।  बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगापुर खास में बना एएनएम सेंटर मार्ग रोड से करीब 20 मीटर की दूरी पर है जो  जरा सी  बारिश होने पर तालाब


स्वतंत्र प्रभात 
 

शाहजहांपुर। 

बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगापुर खास में बना एएनएम सेंटर मार्ग रोड से करीब 20 मीटर की दूरी पर है जो  जरा सी  बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाता है और निकलने के लिए नवजात शिशु एवं गर्भवती धात्रीयों का टीकाकरण होने में जान जोखिम मे डालने के बराबर है इसलिए यहां के ही आशा पति रमाकांत मिश्रा ने बताया हमने कई बार 20 मीटर की दूरी पर बना ए एनम सेंटर को लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की आपको बता दें कि सिंगापुर खास थाना बंडा क्षेत्र में पड़ता है इसका ब्लॉक पुवायां पड़ता है इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी पुवायां एवं सचिव ग्राम प्रधान से रोड बनने की गुजारिश की लेकिन उच्च अधिकारियों ने इसे बनवाना मुनासिब नहीं समझा एक तरफ योगी सरकार रोड को लेकर बड़े-बड़े दावे ठोक रही तो वही सिंगापुर खास में मात्र 20 मीटर रोड बनना तो दूर एएनएम सेंटर तक मिटटी डलवाना भी

ग्राम प्रधान से लेकर सचिव खंड विकास अधिकारी ने भी ध्यान नहीं दिया रमाकांत ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री जनपोर्टल पर भी इसकी शिकायत की लेकिन एक भी ना सुनी गई उन्होंने बताया कि आशा बहू, से लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी लिखित शिकायत में मार्ग जल्द बनवाने की मांग की है ऐसे में बच्चों का टीकाकरण ना होने पर महामारी फैलने का डर बना रहता है ब, गर्भवती धात्रीयों का टीकाकरण ना होने पर पेट में पल रहे शिशु पर संक्रमण रोग एवं कई बीमारियों का शिकार  होने का डर बना रहता है शिकायतकर्ता में उमाकांत मिश्रा अभिनव शुक्ला श्यामू शुक्ला ज्ञान प्रकाश शुक्ला शिवम त्रिवेदी राजकमल मिश्रा धीरज मिश्रा

शिव कुमार मिश्रा सचिन मिश्रा तरुण शुक्ला प्रदुमन तिवारी योगेश मिश्रा मनोज बाजपेई आनंद शुक्ला पूनम देवी कमला देवी आदि ने बताया कि हम लोगों ने लिखित शिकायत उप जिला अधिकारी पुवायां को दी लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ अगर एएनएम सेंटर पर जाने वाले मार्ग को नहीं बनवाया गया तो हम लोग  पुवायां उप जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा इधर  खंड विकासअधिकारी पुवायां ने बताया की रोड से लगभग 20-25 मीटर की दूरी पर एनम सेंटर है थोड़ी सी बरसात होने पर मार्ग में पानी भर जाता है इसलिए नवजात शिशु एवं गर्भवती धात्री यों का टीकाकरण नहीं हो पाता है लिहाजा इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel