अस्पताल के सामने सड़क बनी तालाब जिम्मेदार अनजान

पहला सीतापुर ब्लॉक पहला क्षेत्रान्तर्गत सरैया कादीपुर में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के सामने जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण हल्की बरसात में सड़क तालाब बन गयी है जिससे पैदल तो क्या चार पहिया वाहन भी डूब जाते है जबकि यह सड़क अपने क्षेत्र की रामपुर कलां थाने को जाने सहित ताजपुर लौना

पहला सीतापुर ब्लॉक पहला क्षेत्रान्तर्गत सरैया कादीपुर में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के सामने जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण हल्की बरसात में सड़क तालाब बन गयी है जिससे पैदल तो क्या चार पहिया वाहन भी डूब जाते है जबकि यह सड़क अपने क्षेत्र की रामपुर कलां थाने को जाने सहित ताजपुर लौना गौरा तोड़करपुर चकला बलसिंघपुर खेतमनी पहला हीरापुर पारा प्रसादीपुर सहित सैकड़ों गांवो का आवागमन का सिर्फ एक यही मात्र माध्यम है

मगर चुनावों के समय बड़े बड़े वादे करने वाले लोगो सहित किसी अधिकारी की नजर आज तक इस पर नहो पड़ी है जबकि यह लोग भी लगातार इसी सड़क से निकलते है इस सड़क पर तालाब के रूप में अस्पताल के गेट के सामने पानी भरने से संक्रमण का भी खतरा है राहगीरों सहित दुकानदारों ने बताया कि यह सड़क काफी समय से टूटी थी मगर किसी ने कोई ध्यान नही दिया और जब से नाले की सफाई कर उसके किनारों पर मिट्टी डॉल दी गयी तब से यह समस्या बिकराल हो गयी है जिससे जनता में आक्रोश है और अबिलम्ब सही करवाने की मांग की है

 

About The Author: Swatantra Prabhat