
पट्टे के तालाब पर अवैध कब्जे का प्रयास न्याय के लिए भटक रहा पट्टा धारक
On
स्वतंत्र प्रभात मिल्कीपुर ,अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के डूडी गांव में पट्टे के तालाब पर चुनावी रंजिश के कारण अवैध कब्जा कर खुदाई करने का मामला प्रकाश में आया है डूंडी गांव निवासी भोला रावत पुत्र राम अवतार ने जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर ,अयोध्या।
खण्डासा थाना क्षेत्र के डूडी गांव में पट्टे के तालाब पर चुनावी रंजिश के कारण अवैध कब्जा कर खुदाई करने का मामला प्रकाश में आया है डूंडी गांव निवासी भोला रावत पुत्र राम अवतार ने जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 37 क्षेत्रफल 0.8 19 हेयर हेक्टेयर तालाब का पट्टा प्रार्थी को मछली डालने के लिए मिला हुआ है
लेकिन ग्राम सभा के ही बंशीलाल पुत्र फेरयी व ननकू पुत्र बंशीलाल आदि प्रार्थी के तालाब में मिट्टी खोद रहे हैं तालाब से मिट्टी निकालने पर तालाब के किनारे कुएं का आकार बना दिया गया है जिस से प्रार्थी का तालाब मछली पालन के लायक नहीं रह जाएगा उपरोक्त लोग प्रार्थी से झगड़ा एवं विवाद आए दिन किया करते हैं और अमादा फौजदारी हो जाते हैं भोला रावत के अनुसार जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई
तो उन्हें रात भर थाने पर बैठाने के बाद सुबह उनको जमानत मिली सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो के अनुसार एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में उनको परेशान किया जा रहा है पीड़ित भोला रावत ने मामले में जनसुनवाई पोर्टल पर 400 177 2101 7925 क्रमांक पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी है जिसकी जांच लंबित है इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया
बताते चलें कि भोला रावत पंचायत चुनाव में अलवर प्रत्याशी रहे हैं
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Mar 2023 20:13:26
प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को हर चौथे माह में 2000 रुपए मिलते है
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List