लेखपाल की मनमानी, पीड़ित की भूमि पर विपक्षी का आदेश

लेखपाल की मनमानी, पीड़ित की भूमि पर विपक्षी का आदेश

लेखपाल की मनमानी, पीड़ित की भूमि पर विपक्षी का आदेश स्वतंत्र प्रभात टांडा अम्बेडकर नगर। तहसील मुख्यालय टाण्डा में कार्यरत लेखपाल की मनमानी का मामला प्रकाश में आया। नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा काम।राजस्वकर्मियों को मोटी रकम के आधार पर काम करने की आदत में शुमार हो गया है। टाण्डा तहसील क्षेत्र के

लेखपाल की मनमानी, पीड़ित की भूमि पर विपक्षी का आदेश

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। तहसील मुख्यालय टाण्डा में कार्यरत लेखपाल की मनमानी का मामला प्रकाश में आया। नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा काम।राजस्वकर्मियों को मोटी रकम के आधार पर काम करने की आदत में शुमार हो गया है। टाण्डा तहसील क्षेत्र के नेहरू नगर अहाता में कार्यरत लेखपाल हरीलाल यादव द्वारा पीड़ित गोविंद सिंह की संक्रमणीय भूमि को बिना किसी अधिकारी के आदेश के नवीन परती लिख दिया गया। बाद में विपक्षियों से मोटी रकम के लालच में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए संस्तुति कर दी गई।जब पीड़ित ने इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक से शिकायत की।

तो उन्होंने डूडा विभाग पर जिम्मेदारी डाल कर पीड़ित को वापस कर दिया। थक हार कर पीड़ित के परिजन ने जनसूचना अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगी तो लगभग 4 माह बाद जनसूचना अधिकारी डूडा अम्बेडकर नगर ने लिखित सूचना दिया गया। कि तहसील कर्मी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा के आख्या के आधार पर ही आवास योजना का धन प्रेषित किया गया।अब पीड़ित ने जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर अपनी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास हेतु संस्तुति करने वाले अधिकारियों और

कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।अपात्र लाभार्थियों से धन की रिकवरी की मांग भी की है।गोविंद सिंह के मुताबिक जिस तरह की मनमानी तहसील और नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। उससे कानून के राज का विश्वास अब टूट रहा है। अगर जिलाधिकारी से न्याय नहीं मिला। तो सीधे मुख्यमंत्री के सामने विवश होकर फरियाद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel