
चिलचिलाती धूप में घंटो लाइन में लगे रहे प्रत्याशी
एक हजार से ज्यादा आवेदकों ने किए विभिन्न पदों के पर्च दाखिल तालबेहट। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम सदस्यों हेतू बुधबार से नामांकन पत्र जमा होना शुरू हो गए। नामांकन के प्रथम दिन प्रचंड गर्मी के बावजूद हजारों प्रत्याशी व उनके प्रस्ताव खुली धूप में घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
एक हजार से ज्यादा आवेदकों ने किए विभिन्न पदों के पर्च दाखिल
तालबेहट।
ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम सदस्यों हेतू बुधबार से नामांकन पत्र जमा होना शुरू हो गए। नामांकन के प्रथम दिन प्रचंड गर्मी के बावजूद हजारों प्रत्याशी व उनके प्रस्ताव खुली धूप में घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कोविड जांच पड़ताल के कारण सडक़ पर हजारों महिला पुरूषों की लंबी कतारें लगी रही। इसके बाद रिटर्निंग आफिसर के निर्देश पर कोविड जांच को हटवाया गया और थर्मल स्क्रिनिंग कर प्रत्याशियों को अन्दर जाने की अनुमति दी गई जिससे बाद चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकी।
बुधबार की सुबह से विकासखंड कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र जमा करने बालों की लंबी लंबी कतारें शुरू हो गई। जिन्हे पहले कोविड जांच से गुजरना था। इसके बाद नामांकन पत्र जमा करने बाली लाइन में घंटों इंतजार करना था। सुबह 8 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक सेेकडौ आवदेकों की सडक़ पर चिलचिलाती धूप में लंबी लंबी कतारें लग गई। जिनके लिए न तो धूप से बचाव के इंतजाम थे और न ही पीने के पानी की व्यवस्था। इसके बाद रिर्टनिंग आफिसर अरविन्द सचान व एसडीएम अनिल कुमार ने कोविड जांच की जगह थर्मल स्किे्रनिंग शुरू कराई और ठंडे पानी के भरे मटके बाहर रखबाए तब कहीं लंबी कतार मेंं घंटों से लगे प्रत्याशियों को राहत हुई।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार व अपर एसपी गिरजेश कुमार ने आकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओंं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था की कमान के लिए सीओ केशवनाथ व प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद दलबल के साथ कड़ी धूप में मेहनत करते नजर आए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List