जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी

शासन के निर्देश पर भी गांवों में नही कराया गया सैनिटाइजेशन गांवों में बजबजा रही नालियां,फैला गन्दगी का अम्बार शिवगढ़,रायबरेली- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक प्रतीत हो रही है। देश में कोरोना के कहर से मौतों का सिलसिला जारी है। दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में

शासन के निर्देश पर भी गांवों में नही कराया गया सैनिटाइजेशन
गांवों में बजबजा रही नालियां,फैला गन्दगी का अम्बार
शिवगढ़,रायबरेली- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक प्रतीत हो रही है। देश में कोरोना के कहर से मौतों का सिलसिला जारी है। दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू के साथ ही शनिवार और रविवार 2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है। ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए शहर से लेकर गांव तक वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य कराया जा सके। देश और प्रदेश के साथ ही शिवगढ़ क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। किंतु विडबना है कि शिवगढ़ क्षेत्र में अभी तक सैनिटाइजेशन का अता पता नहीं है। आलम यह है कि गांवों गंदगी का अम्बार फैला हुआ है और गांवों में तैनात सफाई कर्मियों के दर्शन नहीं हो रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिले के उच्चाधिकारियों से गांव में साफ- सफाई कराए जाने के साथ ही सैनिटाइजेशन कराने की मांग की है।

 

About The Author: Swatantra Prabhat