
समाज कल्याण विभाग की कार्यशाला आयोजितबेटा बेटी में न करें भेदभाव
स्वतंत्र प्रभात मौदहा(हमीरपुर)-कस्बे के ब्लाक सभागार में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई।कार्यशाला में नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की बेटा और बेटी में भेदभाव न कर समानता का व्यवहार किया जाए क्योंकि नारी
स्वतंत्र प्रभात
मौदहा(हमीरपुर)-कस्बे के ब्लाक सभागार में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई।कार्यशाला में नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की बेटा और बेटी में भेदभाव न कर समानता का व्यवहार किया जाए क्योंकि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ आंदोलन को तेज करने के लिए उपस्थित जन समूह को शपथ दिलाते हुए कहा की इस आन्दोलन की गति रुकनी नहीं चाहिए आज यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा है,
यह एक सामाजिक संवेदना का, लोक शिक्षा का अभियान है। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित गांधी प्राइमरी विद्यालय के समस्त अध्यापक स्टाफ कार्यशाला में उपस्थित रह उपस्थित जन समुदाय को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। यह कार्यशाला 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी।कार्यक्रम में क्षेत्र के पांच महिला प्रधान राखी पाल किशवाही, रीना यादव फत्तेपुरवा, नफीसा मदारपुर, सुमन सिंह चांदी कला, सबाना बानो गुसियारी को एडीओ पंचायत राम वरण सिंह ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान एडीओ राम शंकर सिंह, प्रीति सिंह ग्राम विकाश अधिकारी, प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह, सुरेश गुप्ता, सुशील कुमार निगम सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश प्रजापति ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List