प्रभारी निरीक्षक हंसवर प्रदीप सिंह अपने ही द्वारा कराए गए समझौते से मुकर गए, पत्रकार पत्नी डटी थाने पर कर रही न्याय की मांग

प्रभारी निरीक्षक हंसवर प्रदीप सिंह अपने ही द्वारा कराए गए समझौते से मुकर गए, पत्रकार पत्नी डटी थाने पर कर रही न्याय की मांग

स्वतन्त्र प्रभातटाण्डा अम्बेडकर नगर। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गनेशपुर का है। जहां पर हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने 27/10 /2020 को पत्रकार परिवार और विपक्षियों के बीच जमीनी विवाद का समझौता कराया गया था। पीड़ित एवं गवाहों के कथनानुसार दीवाल जोड़ लेने के बाद जो भी मुकदमे हुए हैं, उसको दोनों पक्ष मुकदमा

स्वतन्त्र प्रभात
टाण्डा अम्बेडकर नगर।

मामला हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गनेशपुर का है। जहां पर हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने 27/10 /2020 को पत्रकार परिवार और विपक्षियों के बीच जमीनी विवाद का समझौता कराया गया था। पीड़ित एवं गवाहों के कथनानुसार दीवाल जोड़ लेने के बाद जो भी मुकदमे हुए हैं, उसको दोनों पक्ष मुकदमा वापस लेंगे।

लेकिन समझौता लिखित रूप से होने के बाद भी एसओ हंसवर अपनी ही बात से मुकर रहे हैं। पीड़ित पत्रकार के परिवार को बार-बार जान से मारने की धमकी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है। पत्रकार पत्नी रीता देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ न्याय की आस लेकर थाने में बैठी रही।

लेकिन एसओ हंसवर विपक्षियों के दबाव के आगे पसीज तक नहीं रहे हैं। ऐसे में देश के चौथे स्तंभ के साथ यदि अन्याय हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन है समझौते के समय भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नारद विश्वकर्मा, पत्रकार बंधु, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एवं गांव के संभ्रांत व्यक्ति तथा दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे जिन्होंने समझौता होने के बाद इस कार्य की प्रशंसा भी किया। जब इस सम्बंध में हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही उठ सका।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel