मिल्कीपुर क्षेत्र के ब्लॉक अमानीगंज की ग्राम पंचायत बिरौली झाम में इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण को छोड़ा गया अधूरा,लोग परेशान ।

अयोध्या । मिली जानकारी के अनुसार बृजनाथ के दरवाजे से श्रीराम के दरवाजे तक व जगराम के दरवाजे से रामचंद्र यादव के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण होना है पहले लगे खड़ंजा को खोद कर हटा दिया गया है किंतु उसके बाद कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया जिसके कारण स्थानीय लोगों के आवागमन

अयोध्या ।

मिली जानकारी के अनुसार बृजनाथ के दरवाजे से श्रीराम के दरवाजे तक व जगराम के दरवाजे से रामचंद्र यादव के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण होना है पहले लगे खड़ंजा को खोद कर हटा दिया गया है किंतु उसके बाद कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया जिसके कारण स्थानीय लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानी चुनाव नजदीक होने के कारण गांव के ही कुछ अराजक तत्वों व ग्राम सचिव आशीष मिश्रा की मिलीभगत से चुनावी रंजिश के चलते इंटरलॉकिंग खड़ंजा कार्य को रोक दिया गया है ।


ग्राम प्रधान बिरौली झाम जगत लाल का कहना है कि ग्राम सचिव आशीष मिश्रा व ग्राम रोजगार सेवक राज करन चौरसिया तथा गांव के ही कुछ अराजक तत्व जो गांव में सरकारी योजना आते ही लूट घसूट करने एवं गांव के अनुसूचित वर्ग व गरीब लोगों को शोषित करने तथा दबाने का प्रयास करते हैं ।


ऐसी स्थिति में लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है


यह इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य जहां पर होना है वहां भी अनुसूचित वर्ग के लोगों का रहन- सहन है ग्राम प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि अनुसूचित वर्ग के लोगों के द्वार पर खड़ंजा निर्माण होना उन अराजक तत्वों को रास नहीं आ रहा है इसलिए ग्राम सचिव की मिलीभगत से उन सभी लोगों ने इस कार्य में अड़चन डाल दी है । पूर्व में लगाए गए खड़ंजा को उखाड़ देने के कारण आने जाने में लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है ।

About The Author: Swatantra Prabhat