ग्राम सभा भोजपुर में लगा समस्याओं का अम्बार

ग्राम सभा भोजपुर में लगा समस्याओं का अम्बार

ग्रामीणों का आरोप अधिकारी जांच नहीं करते हैं ,लगाते हैं फर्जी आख्या रामनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भोजपुर में समस्याओं का अंबार लगा है, यहां पर सड़क, नाली ,पंचायत घर ,बारात घर देखते ही बनता है हां जब ग्राम में पहुंचा गया तो गांव में घुसते ही प्रधान का विरोध करने वाले लोग मिले

ग्रामीणों का आरोप अधिकारी जांच नहीं करते हैं ,लगाते हैं फर्जी आख्या

रामनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भोजपुर में समस्याओं का अंबार लगा है, यहां पर सड़क, नाली ,पंचायत घर ,बारात घर देखते ही बनता है हां जब ग्राम में पहुंचा गया तो गांव में घुसते ही प्रधान का विरोध करने वाले लोग मिले अब बात करते हैं एक एक मामले पर पहले ग्राम सभा का नाली देखा गया

जो बरसात के मौसम रहना बहुत ज्यादा जरुरी होता हैं , परन्तु कहीं भी पूरी तरीके से नाली कम्पलीट नहीं मिली और ग्रामीणों का आरोप है जो वर्तमान में नाली है यह पुराने प्रधान द्वारा बनवाया गया है और वर्तमान प्रधान रिपेयर के नाम पर पैसा खा गया है,और वहां की सड़कों पर नजर डाला जाए तो वर्तमान मौसम में किसी भी सड़क पर पैदल पूरी तरीके से नहीं पहुंचा जा सकता क्योंकि नाली के

अभाव में सड़क भी तालाब और नदी का रूप धारण कर लिया हैं जब वहां के बारात घर पर पहुंचा गया तो वहां भी बारात घर टूटी फूटी अवस्था में मिली और यहां बारात जैसा नजारा न होकर कबाडा घर जैसा नजारा मिला और बारात में घर लकड़ी और कंडे का ढेर मिला और फिर जब पंचायत भवन पर पहुंचा गया तो वहां भी कबाड़ जैसी स्थिति मिली,

पंचायत भवन के भवन में जानवरों का चारा रखा मिला और ग्रामीणों का आरोप है कि हैंड पम्प रिपेयर के नाम प्रधान द्वारा पैसा निकाल लिया गया है यह जानकारी ग्रामीणों को हाल में लांच ई स्वराज ऐप से मिला , सबसे बड़ी बात है कि घोटाला की

बात जांच अधिकारी जांच के दौरान मौखिक रूप से बति चुके हैं और प्रधान द्वारा नरेगा का काम किसी और से भुगतान किसी और के खाते मे जाने का मामला प्रकाश में आया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel