
लगातार शिकायत के बाद भी कोटेदार के ऊपर नही हो रही कार्यवाही
स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर भीटी एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ गरीबो में वितरित होने वाले राशन में कटौती कर कोटेदार अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विकासखंड भीटी के ग्राम सभा वीरसिंहपुर सरैया का है जहाँ पर ढाई दर्जन से अधिक
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर भीटी
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ गरीबो में वितरित होने वाले राशन में कटौती कर कोटेदार अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विकासखंड भीटी के ग्राम सभा वीरसिंहपुर सरैया का है जहाँ पर ढाई दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर राशन घटतौली का आरोप लगाते हुए एसडीएम भीटी को लिखित शिकायत पत्र
देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है की कोटेदार सीताराम वर्मा के द्वारा इस वैश्विक महामारी में फ्री में बटने वाले राशन में प्रति कार्ड दो किलोग्राम चावल कटौती कर तथा 1किलोग्राम चना की जगह नौ सौ ग्राम चना ग्रामीणो को वितरित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार ने बताया की हमे गोदाम से ही कम राशन उपलब्ध होता
है उसी में पूरे ग्रामीणों में वितरण किया जाता हैं। अब देखना ये है की अधिकारियो के संज्ञान में मामला आने के बाद क्या कार्यवाही की जाती हैं। कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ घटतौली की शिकायत से एसडीएम भीटी को अवगत कराया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List