सीतापुर व लखनऊ की टॉप 15 बड़ी खबरे

सीतापुर व लखनऊ की टॉप 15 बड़ी खबरे

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई घायलसीतापुर जनपद सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में लाठी-डंडा और गोली चली। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई घायल
सीतापुर

जनपद सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में लाठी-डंडा और गोली चली। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कसमण्डा पहुंचाया। 
रविवार रात कमलापुर थाना क्षेत्र के मढ़िया मजरा सरौराकलां गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम और राजाराम पुत्र नन्दा के परिवारों में एक प्लाट  को लेकर दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। रविवार को उसी रंजिश को लेकर राजाराम पक्ष के लोगों ने रविवार रात करीब आठ बजे  लाठी-डंडा और अवैध असलहे लेकर जितेन्द्र यादव आदि पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया। मारपीट के दौरान जितेन्द्र पक्ष से अतुल पुत्र सुरेश कुमार अजय पुत्र अवधेष, सुषमा पत्नी दूबर व रामकली घायल हो गए।  घायलों को पुलिस ने सीएचसी कसमण्डा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरो ने अतुल व सुषमा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे सीतापुर रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने कहा कि दो पक्षो में मारपीट हुई है। घायलों को अस्पताल पहंुचाया गया है। जितेन्द्र यादव द्वारा दी गई तहरीर पर राजाराम पुत्र नन्दा दारा यादव, विनय यादव पुत्रगण राजाराम अशोक यादव पुत्र चक्र सुदर्शन व रामसिंह पुत्र रघुनंदन निवासीगण मढ़िया के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दंबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों की होगी  गिरफ्तारी

दिल्ली से सीतापुर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के चड़रा गांव स्थित क्वारंटीन सेंटर में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। मौके पर पहुंचे तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को खैराबाद स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। 
चार दिन पूर्व दिल्ली से लौटे 25 श्रमिकों को पिसावां थाना क्षेत्र के चड़रा गांव में स्थित क्वारंटीन सेंटर में सभी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 25 श्रमिक व पांच अस्पताल के कर्मचारियों सहित 30 लोगों की सेम्पुलिंग कराकर सेम्पल शुक्रवार को भेजे गए थे। जिसमें 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली और एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। महिला को कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर महिला को खैराबाद स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया।

आर्यावर्त बैंक सिरौली के लिये सोशल डिस्टेन्स के कोई मायने नही ।

महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली में बैंक के बाहर गेट पर खाता धारकों की लगी भीड़ से आपको स्वयं अंदाजा हो जाएगा कि यहां सोशल डिस्टेंस के कोई मायने नहीं। बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बैंक में आने वाले लोगो से व बैंक के बाहर गेट पर खड़े लोगो से सोशल डिस्टेन्सिँग के नाम पर दूरी तक मेंटेन करने की बात नहीं कही जा रही सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जबसे सीतापुर जिले में धारा 144 व लॉक डाउन लगाया गया। तब से इसी तरह से आर्यावर्त बैंक के गेट पर लोगो की भीड़ ऐसे ही बनी रही है और बैंक मैनेजर सहित अन्य बैंक कर्मचारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नही रखा। ऐसा नहीं है कि यह सारी समस्या धूप के कारण है बल्कि ध्यान देने वाली बात यह है कि सिरौली बैंक से कुछ ही दूरी पर सरकारी ट्यूबेल के पास पेड़ लगे होने के कारण फील्ड में छाया भी बनी रहती है। और बैंक के गेट के सामने नहर के पास भी कुछ छायादार पेड़  है । लेकिन फिर भी बैंक कर्मचारियों  की लापरवाही के चलते ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वही पर मौजूद कुछ लोगो ने लगी भीड़  के सम्बंध में बताया कि सुबह  रुपये निकलवाने आते है  और पूरा दिन रुपयो के चक्कर मे खत्म हो जाता है। यह भीड़  लगभग शाम चार बजे तक भी नही खत्म हो पाती है और खाता धारकों का यह भी कहना है कि  यदि बैंक में कर्मचारियों की कमी है तो उच्चाधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए  इस वैश्विक महामारी से उपजी आपदा के समय बैंक कर्मचारियों की लापरवाही कहीं जनता पर भारी न पड़ जाए

नामित सभासदों का शपथ ग्रहण होगा 3 जून को

लहरपुर सीतापुर नगर पालिका परिषद लहरपुर के शासन द्वारा नामित किए गए सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 3 जून दिन बुधवार को स्थानीय तहसील सभागार में संपन्न कराया जाएगा इस आशय की जानकारी देते हुए पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद हनीफ खान ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वैश्विक आपदा के चलते लागू किए गए लॉक डाउन के कारण यह शपथ ग्रहण काफी समय से लंबित था

क्वॉरेंटाइन स्थल का किया निरीक्षण जाना हाल-चाल

लहरपुर सीतापुर प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच एवं उनके लिए राहत सामग्री किट के वितरण हेतु बनाए गए स्थानीय सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में अस्थाई आश्रय स्थल का निरीक्षण नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वारा किया गया उन्होंने क्वॉरेंटाइन स्थल पर बनाए गए किचन सेंटर का भी निरीक्षण किया इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय तहसील सभागार में निगरानी समिति की बैठक में भी प्रतिभाग किया बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी राम दरस राम  एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद हनीफ खान के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस आपदा के समय हमें मिलजुलकर पूरी तन्मयता के साथ कार्य करना होगा जो लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनका निगरानी समिति के सदस्यों के सहयोग से बराबर ध्यान रखा जाए और यदि किसी को स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता महसूस हो तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम की मदद से तत्काल उपलब्ध कराई जाए इस अवसर पर उप जिला अधिकारी राम दरस राम तहसीलदार मदन मोहन वर्मा अधिशासी अधिकारी मोहम्मद हनीफ खान वरिष्ठ उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र अग्निहोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा सहित निगरानी समिति की सदस्य आशा बहुएं एएनएम पुलिसकर्मी सभासद सहायक एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

जिला उद्योग केंद्र द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण

सीतापुर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद के, कुम्हार, सुनार, मोची, नाई, एवं टोकरी बुनकर से सम्बन्धित ऐसे कारीगरो जिनके द्वारा उक्त कार्य किया जाता है, को 6 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की गई है। योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उक्त व्यवसाय से जुडें व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऐसे अभ्यर्थी/ कारीगर को परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण-पत्र जो ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत, अथवा नगर पालिका के सम्बन्धित वार्ड सदस्य द्वारा निर्गत किया गया है प्रस्तुत करना होगा। चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के समय रहने व खाने की व्यवस्था रहेगी एवं प्रशिक्षण के उपरान्त टूल-किट एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत मात्र आॅनलाइन आवेदनपत्र ही मान्य होगें। इच्छुक कारीगरों/व्यक्तियों द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की बेवसाइड   पर आनलाइन आवेदन दिनांक 09-06-2020 तक कर सकते है। योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सराय मल्हुई सीतापुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

पान मसाले पर लगा प्रतिबंध हटा

सीतापुर

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के पत्रसंख्या- एफ0 एस0 डी0 ए0/ खाद्य/1246, दिनांक 06 मई, 2020 द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 30(2)(क) में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा को प्रदान की गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने पत्र संख्या एफ0एस0डी0ए0/खाद्य/1122, लखनऊ, दिनांक 25.03.2020 द्वारा प्रदेश में जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पान मसाला के विनिर्माण, वितरण एवं विक्रय पर लगाये गये

प्रतिबन्ध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है, किन्तु जनहित याचिका संख्या-19126/2012 इण्डियन डेन्टल एसोसियेशन, यू0पी0 व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.09.2012 के अनुपालन में अधिसूचना संख्या- 6288/एफ0एस0डी0ए0/खाद्य/2012, दिनांक 04.10.2012 द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक (प्रतिषेध एवं निर्बन्धन) विनियम 2011 के विनियम 2.3.4 के प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 01.04.2013 से प्रदेश में तम्बाकू एवं निकोटिनयुक्त पान मसाला/गुटका के निर्माण/भण्डारण/विक्रय पर लगाया गया प्रतिबन्ध यथावत् है।

उन्होंने बताया कि जनपद सीतापुर में उपरोक्त आदेश के क्रम में पान मसाला के विनिर्माण/विक्रय एवं वितरण पर लगाये गये प्रतिबन्ध को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला/गुटखा के निर्माण/भण्डारण/विक्रय व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।

पान मसाला विक्रय प्रतिष्ठान पूर्वान्ह 10-00 बजे से सायं 5-00 बजे तक ही खुलेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के दृष्टिगत पान मसाले को खाकर इधर-उधर थूकने से होने वाले संक्रमण के दृष्टिगत संक्रामक रोग अधिनियम 1897 की धारा-2 के अन्तर्गत पान मसाला विक्रय प्रतिष्ठानों को संचालित किये जाने के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता, प्रतिष्ठान पर ढक्कनयुक्त कूडेदान की व्यवस्था करने के साथ निम्नलिखित निर्देशों को सादृश्य स्थान पर एक सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करेंगे- 
1-पान मसाले के रैपर को फाड़कर कूड़ेदान में ही फेंके। 
2-पान मसाला खाकर इधर-उधर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। 
3-उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन आई0पी0सी0 की धारा 188 के अन्तर्गत 6 माह. तक के कारावास या 1000 रूपये तक जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय है।

मोहल्ले वासियों और पीएसी के बीच छिड़ा रास्ते का विवाद

पीएसी और सुदामापुरी मुहल्ले के लोगो के बीच साढ़े चार साल पुराना मार्ग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है  मार्ग पर गेट बनाने को लेकर सुबह जैसे ही खोदाई शुरू हुई कि मुहल्लावासी भड़क गए, निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इस बीचपीएसी जवानों व मुहल्लावासियों के बीच बहस भी हुई। खबर पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर, सीओ सिटी, शहर कोतवाल, ईओ ने मामले को शांत कराया परंतु सामाजिक कार्यकर्ता ऋचा सिंह वहीं धरने पर बैठ गईं लेकिन कुछ देर बाद अधिकारियों के कहने पर वे शांतिवार्ता के लिए मान भी गईं। ऋचा सिंह ने कहा, मार्ग नगर पालिका को हस्तांतरित है। हस्तांतरण के दस्तावेज पालिका के पास हैं, यदि ईओ सुबूत नहीं देते हैं तो हमारे नागरिक अधिकार का हनन करना उचित नहीं है। ऋचा का आरोप है कि पीएसी वालों ने कोरोना आपदा जैसे मौके पर मुहल्ले वालों को परेशान किया है। ऊपर से जिम्मेदार शारीरिक दूरी का फॉर्मूला बिगाड़ने का आरोप मुहल्ले वालों पर लगा रहे हैं। दूसरा वैकल्पिक रास्ता है जिसका हमने मौका मुआयना किया है। जिस रास्ते को लेकर सुदामापुरी के लोग विवाद कर रहे हैं। वह 11 बटालियन कैंपस का है। वैसे मुहल्ले वालों के लिए दूसरा रास्ता है, जिसे हम नगर पालिका से इंटरलॉकिग व लाइटें लगवाकर दुरुस्त करा दिया जाएगा

सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है जगह-: एडीएम विनय पाठक

अपर जिलाधिकारी  विनय पाठक ने बताया कि कोर्ट व शहरी विकास सचिव ने भी इन लोगों के प्रार्थना पत्र पर कहा है कि ये जमीन गृह विभाग की है इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। यहां एक बटालियन पीएसी,क्वार्टर गार्ड, आयुध भंडार है। यह जगह बहुत संवेदनशील है। ऐसे में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता

               
                         
लोक संघर्ष मोर्चा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सीतापुर,  मोहल्ला सुदामापुरी का रास्ता पीएसी द्वारा जबरन बन्द करना अलोकतान्त्रिक एवं अवाम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कदम है। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन का रवैया भी अच्छा नहीं रहा जिसके फलस्वरूप पीएसी ने रात्रि में सड़क पर गेट लगाकर उसे बाधित ही नहीं किया

बल्कि नगर पालिका परिषद की सड़क पर बलात कब्जा भी कर लिया है। उक्त आरोप एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डा0 बृजबिहारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मस्त हफीज रहमानी ने संयुक्त रूप से लगाया है।

उन्होनें कहा कि नगर पालिका परिषद के रिकार्ड में यह सड़क परिषद की सम्पत्ति के रूप में दर्ज है। नगर पालिका द्वारा पत्र संख्या-809 दिनाँक 03.01.2005 में यह स्वीकारा जा चुका है कि काक्स रोड, माल रोड, एल्गिन रोड, सदर बाजार रोड, लाॅरेन्स रोड, नैपियर रोड, गफ रोड, मनीफील्ड रोड और आॅएटरैम रोड की स्वामिनी नगर पालिका परिषद सीतापुर है।

ऐसी स्थिति में पीएसी द्वारा जबरन नगर पालिका परिषद की रोड पर गेट लगाकर कब्जा करना और जनमानस के रास्ते को बन्द कर देना घोर आपराधिक कृत्य होने के साथ ही इस क्षेत्र के अवाम की सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कदम है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोक संघर्ष मोर्चा की कार्यकर्ता ऋचा सिंह की पीठ में छुरा घोंप कर रात्रि के अन्धेरे में गेट लगाना पीएसी की बुजदिली को दर्शाता है।

जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषी पीएसी कर्मचारियों/अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होने यह माँग भी की कि इस मामले में निर्दोष सुश्री ऋचा सिंह एवं मोहल्ले के अन्य साथियों पर दुराग्रह व दुर्भावना से उन्हें परेशान कर दबाव बनाने के उद्देश्य से दर्ज किया गया

मुकदमा बिना शर्त अविलम्ब वापस लिया जाय अन्यथा की स्थिति में लोक संघर्ष मोर्चा आन्दोलन के लिये बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

 पीएसी के इस अलोकतान्त्रिक कार्य की भत्र्सना एवं निन्दा करने वालों में एहतिशाम बेग अच्छे, सरदार चरनजीत सिंह, सुनीला रावत, हरिराम अरोड़ा, कार्तिकेय शुक्ला, काजी असलम, हाफिज माहम्मद इमरान, नुसरत अली, आफताब अहमद, अनुराग अतुल, विनीत दीक्षित, सफवान कासमी सहित लोक संघर्ष मोर्चा के सदस्य शामिल हैं। 

पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार की मिलीभगत से भटक रहे हैं ग्रामीण

सीतापुर । जनपद के समीपवर्ती विकास खण्ड पिसावां की ग्राम पंचायत हरनी का एक मामला सामने आया है, जहां पर उचित दर विक्रेता कोई और है लेकिन उचित दर की दुकान का संचालन कोई और कर रहा है।
गांव में कई लाभार्थी ऐसे है जिनके राशन कार्डों में संशोधन होना है और मुखिया के राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यों के नाम बढाया जाना है, किन्तु यहां के उचित दर विक्रेता के साथ -साथ पूर्ति निरीक्षक तक इस कार्य में कोई रूचि नहीं ले रहे

हैं जिस कारण राशन कार्ड में उन लाभार्थीयों के नाम  नहीं बढ पा रहे हैं, जो पात्र हैं वे छूटे हुये हैं लेकिन पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव कि जनहित के इन कार्यों में कोई रुचि नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि  पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव को वाॅटसअप के जरिए सभी के आधार कार्ड की छाया प्रति दी जा चुकी है,

किन्तु अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं बढाए गये है और न ही ऑनलाईन से नाम बढ रहे है ऐसे में गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है और वह सभी सरकारी योजना का लाभ पाने से वंचित हो रहे है। गांव के गरीब अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।गांव में ऐसे तमाम लभार्थी है जिनको राशन कार्ड की जरूरत है वहीं गांव की लाभार्थी मुन्नी देवी पत्नी महा सिंह के राशन कार्ड में उनके पति का नाम काट दिया गया है

जबकि गांव की लाभार्थी राजेश्वरी पत्नी इन्द्र विक्रम सिंह के राशन कार्ड में उनके बच्चों के नाम मन्टी सिंह,अंकित सिंह,मनीष सिंह के नाम बढना है लेकिन नाम नहीं बढ पा रहे है जबकि लाभार्थी का डाटा ऑनलाईन करने पर दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित है, साथ ही  पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार की मिलीभगत के चलते ग्रामीण भटकने को मजबूर हैं

जलभराव और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण

हरगांव सीतापुर विकास खण्ड हरगांव मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मंगरुआ के ग्रामीण गांव की मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण एवं गांव के बीच कीचड़ में लगे इण्डिया मार्का नल से पानी पीने को मजबूरहैं। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मगरुआ के ग्रामीण मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण एवं गांव के बीच रंजन मिश्र पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्र के दरवाजे के सामने लगा इंडिया मार्का नल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यह नल कीचड़ में लगा हुआ है साथ ही दसियों वर्ष पूर्व लगे इस नल पर आज तक चट्टान का निर्माण नहीं हो पाया है जिस कारण समीप के बाशिंदे कीचड़ युक्त पानी पीने को मजबूर हैं । इसी नल से  गांव के सभी ग्रामीण कीचड़ में घुसकर पानी लेने के लिए आते हैं जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है एवं यह लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं ग्रामीणों ने तत्काल नल पर चट्टान बनवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार चट्टान बनवाने के बाबत ग्राम प्रधान से सम्पर्क साधा गया लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम मंगरुआ में लगभग 200 मीटर रास्ते पर सालों से प्रदूषित पानी भरा हुआ है एवं चारों ओर गंदगी फैली हुई है ग्रामीणों के शौचालयों का गंदा पानी भी उसी पानी में समाहित होकर वर्षों से मार्ग पर भरा हुआ है। ग्राम प्रधान इस ओर से बिल्कुल अनजान बने हुए हैं और वह इन समस्याओं के निदान के लिए जरा सा भी गंभीर नहीं है। यह कहना अतिश्योक्ति ना होगा कि यदि ग्राम प्रधान के द्वारा नल के आसपास चट्टान न बनवाई गई और मुख्य मार्ग पर हुए जलभराव के निकासी का समुचित प्रबंध समय रहते न किया गया तो ऐसी विषम परिस्थिति में ग्रामीणों को किसी भी समय भयंकर संक्रमण से भी गुजरना  पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित व ब्लाक मुख्यालय के जिम्मेदारों के संज्ञान में समस्या लाई गई लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक सकारात्मक दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये।

महीनों से खराब पड़े हैं इंडिया मार्का हैंड पंप

हरगांव सीतापुर विकास खण्ड हरगाॅव  की  ग्राम  पचायत पट्टी कटेसर मजरा पट्टी पुरवा मे लगे इण्डिया  मार्का हैंड पम्प कई महीनों से खराब पड़े हैं। ग्रामीणों ने कई बार नल के बारे में अधिकारियों से मरम्मत करवाने की मांग की, परन्तु अधिकारियों ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पट्टी कटेसर के मजरा पट्टी पुरवा के  ग्रामीणों को इस कड़ाके की तपन में पीने को पानी भी नहीं मिल पा रहा है । ग्रामीण  दूर-दूर से जाकर दूसरी जगह से पानी लाने पर मजबूर है।  ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नल को रिबोर कराने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से  शिकायत की लेकिन ग्रामीणों की किसी बात  पर ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया और वह ग्रामीणों की बात को नजर अंदाज करते रहे  ग्रामीण राम सागर , छैल बिहारी ,रामसनेही राममिलन आदि ने बताया हमारे गांव पट्टी पुरवा में दो इण्डिया मार्का हैंडपम्प खराब पड़े हैं, जिनके रिबोर की आवश्यकता है लेकिन ग्राम प्रधान से कई शिकायत करने के बाद भी आज तक हैण्ड पम्पों को रिबोर  नहीं कराया गया ।
इस सम्बन्ध में हरगांव के  खण्ड विकास अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बात मेरी जानकारीे में नहीं थी। अब जानकारी मिली है मामलें की जांच कराकर नल रिबोर करा दिया जायेगा। ग्रामीणों को पेयजल सम्बन्धित समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel