टिकरी उपरहार गांव में तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण

टिकरी उपरहार गांव में तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण


स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज 

 विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत टिकरी उपरहार गांव में ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर तालाबी भूमि आराजी संख्या 383 में पंचायत भवन का निर्माण करा रहे हैं, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में उमैश अहमद, शाहना का आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंग और अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं 

जो बिना खुली बैठक कराये ही विकास कार्यों की योजना का प्रस्ताव बना देते हैं, ग्राम पंचायत में इन दिनों ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा पंचायत भवन का निर्माण तालाबी भूमि पर कराया जा रहा है जबकि पुराना पंचायत भवन अभी ठीक ठाक हालत में गांव में मौजूद है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस जगह पर पंचायत के नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है 

वह गांव के बाहर वीराने में स्थित है, जहां पर गांव की महिलाओं, बुजुर्गो का जाना संभव नही हो पायेगा, अधिक्तर ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में मनरेगा के मजदूरों को हटाकर जेसीबी मशीन ये कार्य कराया जा रहा है, ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते रोषित होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव संतोष कुमार की शिकायत ब्लॉक से लेकर संबंधित उच्च अधिकारियों से कर दिया है,

 लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इस बात की सूचना देने पर उप जिलाधिकारी सदर ने तालाब पर हो रहे ग्राम पंचायत के निमार्ण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया है ।

About The Author: Swatantra Prabhat