संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन


स्वतंत्र प्रभात-

बाराबंकी। रविवार को संयुक्त किसानमोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बैनर तले जनपद बाराबंकी तहसील हैदर गढ़  सिद्धौर ब्लाक मदारपुर बहादुर सिंह चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार हैदर गढ़ को राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, 1 सरकारी जो एमएसपी गारंटी कानून के लिए जो कमेटी गठित की है उसे तत्काल भंग की जाए,2- कमेटी में किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले कृषि प्रधान राज्य पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान के किसानों को संगठन में प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए, उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश महासचिव मोहम्मद आजाद ने कहा कि अगर प्रशासन जनपद के आवारा पशुओं को पकड़वा कर सुरक्षित गौशाला में नहीं डलवाया तो आने वाले समय में एक जनपद में बड़ा आंदोलन किया जाएगा,किसानों को संबोधित करते हुए किसान और छात्र नेता आकाश वर्मा ने कहा यदि स्कूलों में 25 परसेंट गरीब बच्चों के निशुल्क एडमिशन नहीं कराए गये तो आने वाले समय में तहसील हैदर गढ़ में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा,इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार यादव शिव कुमार , महजवी जिला महा मंत्री , तहसील महामंत्री अवधेश कुमार सिंह, बसंती रावत हरख ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,भागीरथ रावत ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर,आदि दर्जनो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat