गरीब किसानो की आवाज बनकर उभर रही भाकियू राष्ट्रीयतावादी: रामचंद्र सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाई किसानों को यूनियन की सदस्यता
स्वतंत्र प्रभात
किसानो की फसल किसी तरीके से बच भी गई है वह घुमंतू जानवरों की भेट चढ़ गई एक साथ दर्जनो जानवर किसानों के खेत में टूट पड़ते है और चंद घंटो में पूरी फसल सत्यानाश कर देते सरकार इन जानवारों के रखरखव के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गौआश्रय केंद्र का निर्माण कराए और पशुओं उसमें रखा जाए। श्री सिंह ने आगे कहा कि विद्युत आपूर्ति रेगुलर पीक आवर के मुताविक सुनिश्चित कराई जाए साथ ही विजलेंस टीम के नाम पर धन उगाही का खेल पूर्ण रूप से बंद कराया जाए। श्री सिंह ने आगे लिखा कि अधिकांश परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अभी तक पुस्तक वितरण नही हो पाया है जिसे अति शीघ्र बटवाया जाए जिससे
मासूम बच्चों की शिक्षा व्यावस्था पर कोई व्यवधान ना हो, अंत में उन्होने सामुदायिक शौचलयों बंद ताले को खुलवाए जाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार हेतु श्यामू कुमार को ब्लाक सचिव व संतोष सिंह को यूनियन का तहसील मीडिया और अब्दुल वाहिद को ग्राम अध्यक्ष के साथ तमाम किसानों को सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुनिता कनौजिया, जिलाउपाध्यक्ष गंगाराम रावत, जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी नृपेन्द्र तिवारी, तहसील उपाध्यक्ष दिनेश रावत, ब्लाक अध्यक्ष विधि चंद्र, ब्लाक अध्यक्ष रेनू दूबे, किसान नेता सियाराम रावत सहित तमाम किसान नेता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Comment List