पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए भू- अंकन सत्यापन हेतु की गई मीटिंग
अशोक कुमार सिंह समेत अन्य कृषि विभाग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के तमाम लेखपाल उपस्थित होकर अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं
स्वतंत्र प्रभात
जलालपुर, अंबेडकर नगर जलालपुर तहसील के सभागार में आज एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया। उप जिला अधिकारी बाबूराम व तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं कृषि विभाग की टीम समेत मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी का सत्यापन होना सुनिश्चित किया गया था। सघन जांच प्रक्रिया के तहत पाया गया कि कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिनके पास खतौनी शून्य होने के बावजूद
भी उनको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिले इसके लिए राजस्व टीम और कृषि विभाग की टीम द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी दुर्ग विजय विश्वकर्मा, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य कृषि विभाग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के तमाम लेखपाल उपस्थित होकर अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Comment List