.jpg)
कॉर्डेट में लौकी सब्जी का एक दिन में रिकार्ड उत्पादन
उन्होंने बताया उनके निर्देश पर यहां के कर्मचारियों के सहयोग से इन सभी सब्जियों का भारी मात्रा में उत्पादन हुआ है और लगभग 60हजार रुपए की सब्जी अब तक कर्मचारी कॉलोनी के लोग खरीद कर ले जा चुके हैं
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को कोरडेट फूलपुर प्रयागराज की हॉर्टिकल्चर यूनिट से अधिकतम मात्रा में ताजी लौकी की एवं सब्जी का अधिकतम उत्पादन हुआ, जिसे इफको फूलपुर कॉलोनी परिसर तथा इफको सुरक्षा गार्डों के भोजनालय एवं इफको फूलपुर इकाई के कैंटीन में आपूर्ति किया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ने बताया लगभग छ माह पूर्व प्रबंध निदेशक डॉक्टर यू एसअवस्थी महोदय के आगमन पर सब्जी की कोई फसल ना होने से बहुत शर्मिंदा होना पड़ा था
उसी समय उन्होंने यह लक्ष्य निर्धारित कर दिया था की 6 माह में यहां पर लौकी करायला चिचिंडा नेनुआ आदि सब्जी इतनी अधिक मात्रा में पैदावार कर दूंगा किसी को सब्जी बाहर से नही खरीदना पड़ेगा। औरघीया नगर कॉलोनी कैंटीन और जरूरतमंद कर्मचारी को यहां से सब्जी के लिए कोई किल्लत नहीं होगी ।उन्होंने बताया उनके निर्देश पर यहां के कर्मचारियों के सहयोग से इन सभी सब्जियों का भारी मात्रा में उत्पादन हुआ है। और लगभग 60हजार रुपए की सब्जी अब तक कर्मचारी कॉलोनी के लोग खरीद कर ले जा चुके हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List