समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने ब्लॉक में लगाई चौपाल

समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने ब्लॉक में लगाई चौपाल

किसान यूनियन के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव को नगर क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को कान्हा गौशाला में संरक्षित किए जाने की मांग की है 


स्वतंत्र प्रभात 

डलमऊ, रायबरेली किसान यूनियन के सदस्यों के द्वारा आवारा पशुओं एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर विकास खंड कार्यालय में चौपाल लगाई गई हेलो तो तब हो गई जब समस्या सुनने के लिए विकासखंड स्तर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था भारतीय किसान यूनियन के द्वारा पूर्व में 16 सितंबर को खंड विकास कार्यालय परिसर में ही चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया था जिसके तहत आज शुक्रवार को जिला महासचिव मनोज कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में आवारा मवेशियों की

समस्याओं के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में खुली बैठक के ना होने एवं सोलर लाइट की खरीद में बरती गई अनियमितता को लेकर चौपाल लगन हद तो तब हो गई जब किसान यूनियन के सदस्यों की समस्याओं को सुनने के लिए वहां पर कोई की कर्मचारी मौजूद नहीं था संबंधित कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी रही जिसको लेकर किसान यूनियन के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की है साथ ही अल्टीमेटम दिया कि यदि 4 दिनों के अंदर किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा इसके साथ ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर किसान यूनियन के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव को नगर क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को कान्हा गौशाला में संरक्षित किए जाने की मांग की है 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024