शारदा सहायक डबल नहर की बीचो-बीच पटरी कटने से हो सकता है लोगों का नुकसान

शारदा सहायक डबल नहर की बीचो-बीच पटरी कटने से हो सकता है लोगों का नुकसान

शारदा सहायक डबल नहर की बीचो-बीच पटरी कटने से हो सकता है लोगों का नुकसान


नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अनजान

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

मसौली बाराबंकी।

शारदा सहायक डबल नहर बिन्दौरा के निकट कई माह से बीच की पटरी कट गई है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है

 शारदा सहायक डबल नहर बिन्दौरा के निकट  तिलपुरा गांव के पास दोनों नहरों की बीच की पटरी कट चुकी है। परन्तु उसकी मरम्मत अभी तक नही की जा सकी जबकि नहर की बीच की पटरी कटने के कई माह बीत चुके है। हालांकि उक्त समस्या से नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अनजान नहीं है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगों ने कई बार विभाग से अवगत करा चुके है। परन्तु ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में नहर में पानी बन्द है। विभाग मरम्मत कार्य शुरू करा सकता है। लेकिन इस ओर सुध नही ले रहा है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel