गौ आश्रय स्थल ग्राम पंचायत अमराई गांव के गौशाला मैं गायों की बड़ी दुर्दशा

गौ आश्रय स्थल ग्राम पंचायत अमराई गांव के गौशाला मैं गायों की बड़ी दुर्दशा

गौ आश्रय स्थल ग्राम पंचायत अमराई गांव के गौशाला मैं गायों की बड़ी दुर्दशा


उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी

 रामनगर ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र पंचायत अमराई गांव ग्राम विकास अधिकारी। वह प्रधान की मिलीभगत से खुलेआम गायों को शुद्ध चारा नहीं मिलता है। और गौशाला में एक ही व्यक्ति मौजूद मिला जो वह भी इधर उधर घूमता रहता है। इस गौशाला में चर्बी मैं बड़े बड़े रोड़े पड़े हुए थे। जिसमें गौशाला कर्मचारी इनको साफ भी नहीं किया। 

इस गौशाला में पूर्व में बने हुए प्रधान एक बोरी चोकर मिलवा कर गायों को खिलाते थे अब यह मंजर है की बोरी पोकर की खोलकर आधी अधूरी चारे मैं छिड़काव कर देते हैं। कभी-कभी तो कर्वी ट्राली पर लादकर गौशाला में भिजवा देते हैं। जबकि इस मौसम में कर्वी को कटवा कर अंदर भर देते हैं। वह ददकर खुशबू देने लगती है 

जिससे जानवर मजबूरन भूखे होकर खा लेते हैं ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए गौशाला की तरफ ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि जनता द्वारा बताया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी के पास लगभग आठ पंचायतें हैं।

 इसीलिए यह लोग गौशाला की तरफ ध्यान नहीं देते। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा आदेशित किया जाता है कि सभी गांव सालों में शुद्ध चारा । पानी पिलाया जाए और गौशाला की देखरेख भी की जाए अब देखना या है की गौशाला पर कार्रवाई होती है कि ठंडे बस्ते में शिकायतों को डाल दिया जाता है।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel