यूपी सरकार के बजट में किसानों से किया गया धोखा

यूपी सरकार के बजट में किसानों से किया गया धोखा

यूपी सरकार के बजट में किसानों से किया गया धोखा


स्वतंत्र प्रभात 

 

 बिसवां।सीतापुर 

1- गन्ना मूल्य भुगतान का दावा पूरी तरह से खोखला 

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

2- सरकार की बीज वितरण योजना  भी कुप्रबंधन का शिकार 

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर बिक रहा यूरिया खाद Read More प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर बिक रहा यूरिया खाद

3- सोलर पम्प का अनुदान लेना किसान के लिए संजीवनी बूटी लाने से कम नहीं 

4- जब नहरों में पानी ही उपलब्ध नहीं है तो फिर फ्री सिंचाई की सुविधा  के पैसे कहा बह रहे हैं

एक कार्यक्रम के दौरान  राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि यूपी सरकार के बजट में किसानों से धोखा किया गया है। गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सरकार पर आकंड़ो  का मकडजाल बुनने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2022 तक के गन्ना मूल्य भुगतान का दावा पूरी तरह से खोखला है। आज भी  करीब तीन हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान बाकी है। उनका कहना था कि किसान सम्मान  निधि देने में भी किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरकार ने खुद भी माना है कि किसान सम्मान निधि का लाभ अधिकांश किसानों तक नहीं पहुचा है।

सरकार की बीज वितरण योजना  भी कुप्रबंधन का शिकार है। करीब 90 प्रतिशत किसान को आज भी बीज बाजार से खरीदने को मजबूर है। सरकारी बीज वितरण कागजों पर ही होता रहता है। सोलर पम्प का अनुदान लेना किसान के लिए संजीवनी बूटी लाने से कम नहीं है। खाद की कालाबाजारी आज भी जारी है। अधिकारियों का काकस सरकार को गुमराह करने में लगातार सफल रहा है जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पडता है। उनका कहना था कि जब नहरों में पानी ही उपलब्ध नहीं है तो फिर फ्री सिंचाई की सुविधा के पैसे कहा बह रहे हैं।  

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel