प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ किया वर्चुअल संवाद

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ किया वर्चुअल संवाद

-गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ


चित्रकूट। 

अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी  अमित आसेरी एवं सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में मां सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल सीधा संवाद तथा संबोधन एवं प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। तथा कार्यक्रम का राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में लाभार्थियों को एलसीडी/ एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सुना,प्रधानमंत्री ने आज हिमाचल प्रदेश के शिमला से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ऑनलाइन किसानों के खातों में हस्तांतरण किया है उन्होंने कहा कि ऐसा कोई परिवार नहीं होगा जो केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उसे न मिला हो चाहे वह उज्जवला, विद्युत, राशन, बच्चों को ड्रेस, बीसी सखी स्वामित्व योजना आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ इमानदारी व पारदर्शिता के साथ हमारी सरकार ने दिया है उन्होंने कहा कि प्रत्येक समूह की महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है कोरोना काल में  प्रधानमंत्री ने गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया है प्रत्येक माह दो बार राशन निःशुल्क दिया जा रहा है ताकि गरीब व्यक्ति भूखा न रहे इस उद्देश्य से हमारी सरकार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री प्रधान सेवक व मुख्यमंत्री संत हैं पहले हम प्रधानमंत्री का नाम नहीं जानते थे लेकिन आज छोटा सा बच्चा भी आपको बता देगा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है प्रधानमंत्री ने सोचकर मातृशक्ति को आगे बढ़ाकर मुखिया बनाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है आप लोग जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

-गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र सरकार के 8 वर्ष प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूर्ण हो रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास उज्जवला योजना शौचालय राशन आदि योजनाओं से गांव गरीब के लोगों को लाभान्वित कराया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले अन्य सरकारें थी जिन्होंने गरीबों का ध्यान नहीं दिया लेकिन हमारी केंद्र की सरकार तथा प्रदेश की सरकार ने गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है वर्ष 2024 तक जिनके कच्चे मकान है उन्हें पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएंगे प्रधानमंत्री का इरादा था कि सब की छत हो वह कार्य हमारी सरकार में हुआ है किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रत्येक तिमाही में दो हजार रुपए की राशि किसानों को दी जा रही है इसमें कोई बिचौलिया आडे नहीं आ रहे हैं सीधे किसान के खाते में धनराशि दी जा रही है जनधन खाता खोला गया था उसमें आज सभी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की सोच थी कि जैसे अमीर आदमी अपना जीवन जीता है वैसे गरीब आदमी भी अपना जीवन जिए इस उद्देश्य से लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करके लाभान्वित कराया जा रहा है।

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी ने कहा कि 8 वर्ष के कार्यकाल  पर प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को आगे बढ़ा कर गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया है नगर पालिका परिषद भी आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है जिसमें हमारे नगर की माताएं जिन्हें आवास मिला है वह आज बहुत खुश नजर आती हैं इस सपने को साकार करने का कार्य किया है तो  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किया है कोरोना महामारी में गरीबों को गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन देकर गरीबों का पेट भरने का काम किया है आप सब लोग मजबूत हो स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें यही हमारी सरकार की मंशा है।

पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे भी उनके साथ 5 वर्ष काम करने का मौका मिला है आज 8 वर्ष पूर्ण हो रहा है वह अपने विजन में सबको लेकर चल रहे हैं सभी जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रही हैं विजन बहुत बड़ा है प्रधानमंत्री के साथ हम सब मिलकर विकास कार्यों को धरातल पर पहुंचाएं और पात्र गरीब लोगों को लाभ दिलाएं।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आज गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को आप सभी लोगों ने  सुना मैं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में लगे अधिकारियों तथा लाभार्थियों का अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं, कहां की प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री कि किस तरह से उनकी भावनाएं  गरीब के कल्याण के लिए उभरती रहती हैं और जन कल्याणकारी  योजनाओं को लागू करके लाभान्वित कराया जा रहा है आप सभी लोग केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं मेरी यही सभी से अपील है।

सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि आज आप लोगों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना उन्होंने गांव के गरीब लोगों की चिंता वह लगातार करते रहते हैं कि लोगों को कैसे योजनाओं से लाभान्वित कराएं इस उद्देश्य के साथ वह योजनाएं लागू करते हैं उन योजनाओं का आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, राजेश्वरी द्विवेदी, राज कुमार त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा,  राजबहादुर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक  ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम अचल कुरील सहित अन्य अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी एवं भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel