धड़ल्ले से हो रही यूरिया खाद की तस्करी, जिम्मेदार उदासीन

धड़ल्ले से हो रही यूरिया खाद की तस्करी, जिम्मेदार उदासीन

धड़ल्ले से हो रही यूरिया खाद की तस्करी, जिम्मेदार उदासीन


स्वतंत्र प्रभात-

निचलौल, महराजगंज।

एक तरफ जहां तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा जिले भर में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में जूटे हुए हैं तो वहीं यूरिया खाद तस्करों की निचलौल क्षेत्र में बाढ़ आ गई है, टैंपू, ट्रैक्टर ट्राली के साथ साथ साईकिल एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से तस्करों द्वारा यूरिया खाद को सुबह से लेकर रात तक सीमावर्ती क्षेत्रों में डंप किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपने क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद ईत्यादि को लेकर काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा डिगहीं में एक नामी तस्कर के वहां रोजाना ट्रैक्टर ट्राली से भरी यूरिया खाद की बोरियों को डंप किया जा रहा है तथा रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए कैरियरों के माध्यम से सीमा पार भेजा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel