भूसादान करने वाले किसानों को आयुक्त ने किया सम्मानित

भूसादान करने वाले किसानों को आयुक्त ने किया सम्मानित

भूसादान करने वाले किसानों को आयुक्त ने किया सम्मानित


तिन्दवारी/बांदा। 

आज ग्राम धौसड़ में हरिदास बाबा की पावन तपोस्थली में विशाल भूसादान कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल दिनेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर आयुक्त द्वारा भूसा दानदाता किसानों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में  भारतीय जनता पार्टी के बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, जलशक्ति मंत्री रामकेश  निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल  तथा बीजेपी नेता रामकरन सिंह बच्चन, जिला पंचायत प्रतिनिधि बलवान, ग्राम धौंसंड,भुजरख , सिंहपुर के किसानों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया  गया।   

जलशक्ति मंत्री द्वारा ग्राम धौंसंड में बाबा हरिदास के स्थान में निर्मित बावड़ी के पुनर्निर्माण, अटल तालाब योजना के तहत पार्क वा तालाब सौंदरीकरण, गोशाला निर्माण  आदि कार्य संपादित करने की बात कही।इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल कुमार शर्मा निवासी भिंडौरा द्वारा मुख्य अतिथि को आर के सिंह पटेल सांसद चित्रकूट को पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला गौशाला में निर्मित बर्मी कंपोस्ट भेंट की तथा रामकेश निषाद जल मंत्री को साल भेंटकर उनका स्वागत किया एवम जनहित की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर संजय सिंह , कुंवर प्रसाद , ज्वाला प्रसाद तिवारी, रमेशचंद्र पांडे, कमलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel