
एक माह से खराब पड़ा राजकीय नलकूप: रोपाई चौपट
एक माह से खराब पड़ा राजकीय नलकूप: रोपाई चौपट
स्वतंत्र प्रभात-
कुमारगंज- अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डीली गिरधर में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 31 एमजी सिंचाई के ऐन वक्त पर विगत 1 माह से खराब पड़ा है। जिसके चलते किसानों के धान के रोपाई की नर्सरी बाधित होने के साथ-साथ अन्य फसलें लगभग सूख चुकी है।
ग्रामवासी कृषक विजय सिंह का आरोप है कि ब्लॉक से लेकर जिले के नलकूप विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद भी खराब एवं बंद पड़े नलकूप को दुरुस्त किए जाने की कार्यवाही नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि काफी जद्दोजहद के बाद बीते बृहस्पतिवार को राजकीय नलकूप का मोटर विभागीय कर्मियों द्वारा खोल कर ले जाया गया, जिसकी मरम्मत करके आज तक राजकीय नलकूप को पुनीत नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि जानकारी में नहीं था, अभिलंब 1 से 2 दिन के अंदर नलकूप को संचालित करा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर नलकूप विभाग कार्यशाला के अवर अभियंता राहुल सिंह का कहना है कि मोटर जल गया था जिसकी मरम्मत हो रही है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List