खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का लाइसेंस बनाने के नाम पर भारीभरकम रकम वसूली करने का लगा आरोप
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का लाइसेंस बनाने के नाम पर भारीभरकम रकम वसूली करने का लगा आरोप
फार्मासिस्टों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा
स्वतंत्र प्रभात - अतीक़ राईन
गोण्डा -
फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए विभिन्न समस्याओं लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक छः सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी गोण्डा को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा है।
फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर भ्रष्टाचार आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में फैले भ्रष्टाचार की जांच हो तो सत्यता सामने आ जाएगी । लाइसेंस बनाने के नाम पर भारीभरकम रकम की वसूली की जाती है । आरोप है कि विभाग के उच्चाधिकारी भी इसमें शामिल हैं।
प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टचार मुक्त प्रदेश बनाने में जुटी है , लेकिन सरकार की आंखों में धूल झोंक कर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिम्मेदार लाइसेंस बनाने के नाम पर वसूली करा रहे हैं । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार लाइसेंस बनाने के नाम पर वसूली कर रहे है। उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली प्रक्रिया तक पारिश्रमिक के लिए जो पोर्टल बनाया गया है, उसका सॉफ्टवेयर खरीदने में भी गोलमाल हुआ है ।
भ्रष्टाचार को छुपाने की वजह से लाइसेंस बनाने की व्यवस्था को सार्वजनिक नहीं किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पाण्डेय ने कहा कि आख्या प्राप्त होने के बाद लाइसेंस निर्गत करने का प्रावधान बना लिया गया , जिससे आसानी से रकम वसूल की जा सके , जबकि एक्ट में औषधि निरीक्षक के बिना निरीक्षण किए ही औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी को ड्रग लाइसेंस निर्गत करने का प्रावधान है । जो औषधि निरीक्षक जनपद में पांच साल से ज्यादा समय से रुके हैं, उनका तबादला नहीं हुआ है ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुमित मोदनवाल, निरंजन सैनी, संदीप यादव, सहजाद अली, प्रभात कनौजिया, बृजेश यादव, सुधांशु मिश्रा, सुजीत गुप्ता, अजय गुप्ता , राम लगन सोनकर, उल्लास मिश्रा, सहित कई फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
Comment List