कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर हुई समीक्षा

कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर हुई समीक्षा

कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर हुई समीक्षा


छात्रों को वैल्यू ऐडेड कोर्सेज करा कर, छात्र होंगे स्वरोजगार हेतु प्रेरित

 कुलपति- डॉ बिजेंद्र सिंह
 निज संवाददाता
 कुमारगंज [अयोध्या]

शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाए जाने पर राज्यपाल द्वारा प्रदेश के समस्त कुलपति एवं शिक्षाविदों की दो दिवसीय बैठक आहूत की गई। इस क्रम में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्व विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आकस्मिक बैठक आहूत कर, कुलाधिपति द्वारा आयोजित शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाए जाने पर किए गए मंथन एवं बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा करते हुए, नैक मूल्यांकन से संबंधित गठित समस्त समितियों के अध्यक्षों को विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही हेतु एवं विश्वविद्यालय द्वारा किए गये शिक्षा, शोध,प्रशिक्षण, एवं प्रसार आदि के कार्यों का आंकड़ा एकत्र कर डॉक्यूमेंटेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया।              

        विशेष रूप से डॉ सिंह ने समस्त अधिष्ठाता एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों को पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमों का फीडबैक छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं पूर्वछात्रों से उसकी गुणवत्ता,उपयोगिता, लाभ एवं उससे संबंधित सुझाव प्राप्त किया जाए, जिससे यदि कोई सुधार करने की आवश्यकता हो तो किया जा सके, तथा सभी छात्रों हेतू पाठ्यक्रम के अलावा वैल्यू ऐडेड कोर्सेज प्रारंभ कर शिक्षा दी जाए एवं उसका प्रमाण पत्र भी दिया जाए, जिससे यह छात्र भविष्य में स्वयं के स्वरोजगार की तरफ भी प्रेरित हो सकें।

               विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में निदेशक प्रसार, डॉ ए पी राव, उद्यान अधिष्ठाता, डॉ ओ पी राव, पशु चिकित्सा अधिष्ठाता डॉ आर के जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डॉ डी नियोगी, सामुदायिक विज्ञान अधिष्ठाता, डॉ नमिता जोशी, मत्स्य अधिष्ठाता, डॉ वी एस प्रमाणिक, सह-शोध निदेशक, डॉ शंभू गुप्ता, सह कृषि अधिष्ठाता, डॉ सुशील सिंह, निदेशक बीज एवं संयंत्र, डॉ विमल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार, इंजीनियर ओमप्रकाश, इंजीनियर एस एस सिंह, कुलपति के सचिव, डॉ जसवंत सिंह, डॉ वी के सिंह, डॉ सुबोध सचान, समर हैदर आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel