उन्नाव आवारा पशुओं को लेकर किसान परेशान फसल पूरी तरह से बर्बाद

 जहां पर लगातार योगी सरकार करोड़ों अरबों रुपए गौशालाओं में खर्च कर रही है


 

स्वतंत्र प्रभात उन्नाव मियागंज।

ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत महमूदपुर स्थित गौशाला में गौशाला के हाल बद से बदतर क्षेत्र में घूम रही आवारा पशुओ को नहीं बांधा जा रहा है गौशाला में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट करके किसानों को हानि पहुंचाने का लगातार कर रही है कार्य। ग्राम पंचायत औराई के मजरा शाहाबाद महमूदपुर में स्थित में है यह गौशाला लेकिन गौशाला में कोई भी जानवर नहीं है

महमूदपुर के आवारा गोवंश से पीड़ित किसान ने बताया गौशाला तो है लेकिन गौशाला में जानवर नहीं बांधे जाते हैं गौशाला के कर्मचारी के द्वारा गोवंश को रात में छोड़ दिया जाता है जिससे हम लोगों की फसलें पूरी तरह से नष्ट होती जा रही हैं हम किसान रात रात भर खेतों में खटिया डालकर अपने खेतों की फसलों की रखवाली कर रहा हूं फिर भी हमारी खेतों की फसलें नहीं बच पा रही

जहां पर लगातार योगी सरकार करोड़ों अरबों रुपए गौशालाओं में खर्च कर रही है लेकिन वहीं पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सरकार के धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है गौशालाओं में जानवर ना बांधकर अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी से खुला छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद होती नजर आ रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat