किसानो का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
किसान समस्याओ को लेकर ज्ञापन के निस्तारण के मांग
कोरांव,प्रयागराज।सोसाइटी पर डीएपी खाद की किल्लत बहराइचा बघोल बजरंग बली घाट पर पुल निर्माण सभी क्रय केंद्रों के खोले जाने के संबंध में ग्राम सभा बेरी समेत अन्य गांवों में जिला पंचायत एवम अन्य सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध ढंग से कब्जा किए जाने और पूर्व में दिए गए
किसान समस्याओ को लेकर ज्ञापन के निस्तारण के मांग को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान नेता राजू चौबे जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में किसानों के द्वारा दिन बुधवार सुबह 10 से तिरंगा झंडा लगाकर तहसील परिसर में सत्याग्रह शुरू किया गया इस मौके पर किसान नेता ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा विगत कई माह से यूनियन के लोग सक्षम अधिकारियो से किसानों के समस्याओं को लेकर मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा रहा था
इससे यह सिद्ध होता है की भ्रष्टाचार में लिप्त क्रय केंद्र प्रभारियों तथा जिम्मेदार अफसरों में आपसी सामंजस्य स्थापित हो चुका है।किसान नेता प्रकाश सिंह पटेल ने कहा की जिस तरह से किसानों में धान की किल्लत देखी जा रही है इससे यह स्पष्ट होता ही की खाद की कालाबाजारी जोरो पर है और वह आम किसानों के पहुंच से दूर है।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य एवम जिला अध्यक्ष युवा पुष्पराज शुक्ला रविंद्र जैसल प्रधान प्रमोद मिश्र पयासी अनुज दुबे दिनेश पटेल शिवदास सिंह इंद्रराज सिंह पुष्कर सिंह चंद्रेश कुमार पांडे कामता प्रसाद यादव विनय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List