खाद मिलने की सूचना पर सहकारी समिति पर उमड़ा किसानों का भीड़

जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान खासा परेशान हैं


महराजगंज। जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान खासा परेशान हैं, जिसके कारण किसानों की खेती में देरी होता जा रहा है। अभी तक ज्यादातर किसानो के खेतों की गेंहू बुआई डीएपी खाद के अभाव में नही हो पाई है। डीएपी खाद न मिलने से बहुत से किसान पाउडर वाली खाद तथा कुछ किसान जैविक खाद से गेंहू की बुआई कर रहे हैं। खाद के लिए किसानो मे हाहाकार मचा हुआ है।

गुरूवार को परसामलिक क्षेत्र के पेडा़री चौराहे पर स्थित साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर पर  डीएपी खाद वितरण की खबर सुनते ही महिला व पुरुष किसानों का ताता लग गया। भीड को देखकर सचिव ने खाद वितरण बन्द कर दिया और परसामलिक पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाईन लगवाकर खाद वितरण प्रारम्भ कराया।साधन सहकारी समिति के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 300 बोरी डीएपी आई है जिसमें एक बोरा खराब के कारण वापस कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन आने के बाद 11:30 बजे से खाद बितरण शुरू किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat