उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर भाकियू लोकशक्ति ने पांचवें दिन धरना किया समाप्त

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर भाकियू लोकशक्ति ने पांचवें दिन धरना किया समाप्त



स्वतंत्र प्रभात।

कोरांव प्रयागराज।


किसानों की धान तौल समस्या हेतु भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के आश्वासन पर पांचवें दिन धरना समाप्त किया गया। पांच दिन से धरने पर बैठे किसान नेताओं से वार्ता करने उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया तहसीलदार डा.विशाल शर्मा एवं थानाप्रभारी रमेश चौबे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण का आश्वासन दिया।

 जिस पर भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त कर वापस अपने घर लौटे। किसानों ने अपने मांग पत्र में हाईब्रिड सफेद धान की तौल, क्रय केंद्रों पर कांटा बढ़ाने, किसानों के आनलाइन आवेदन को जल्द सत्यापन करने जैसे मांगों को रखा और निस्तारण करने की बात कही। किसानों की बातों पर ध्यान रखते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर जो कोई केंद्र प्रभारी किसानों की धान तौल में आनाकानी और अनियमितता बरतेगा

 उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष बृजेश सिंह मूर्तियां, लल्लन सिंह पटेल, कमलेश कुमार कुशवाहा, राजमणि सिंह, अरुण कुमार सिंह, गायत्री प्रसाद सिंह, हरी शंकर सिंह, राजेश पांडेय आदि किसान मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat