
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुवावजे की मांग डीएम से की
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुवावजे की मांग डीएम से की
स्वतंत्र प्रभात
चरखारी महोबा लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि से वर्तमान में किसानों की उड़द, मूंग, तिली एवं मूंगफली आदि की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है जिस से परेशान किसानों के संगठन बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा आज समाधान दिवस के अवसर पर तहसील चरखारी पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया एवं बताया कि उनकी 80 प्रतिशत से भी अधिक फसल का नुकसान वर्तमान में हो गया है
जिससे उन्हें आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है एवं निवेदन किया गया की फसलों का सर्वे कराकर सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई की जा सके।ज्ञापन देने वालों मे बुंदेलखंड किसान यूनियन के मंडल सचिव चित्रकूट धाम मंडल रामकिशन शर्मा, किसान योगेश पाठक, केदारनाथ तिवारी, नत्थू साहू, धर्म सिंह, मोहन आदि किसान उपस्थित रहे।
कबरई विकास खण्ड के किसानों ने भी अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुवावजे की माँग की
कबरई विकास खण्ड के भी काफी गांवों में अतिवृष्टि से उड़द , मूंग , ततिली , एव मूंगफली की फसलें बर्बाद हो गई है। कबरई मौजा के किसान अजीत सिंह ने अपनी खराब उड़द की फसल को दिखाते हुए जिला प्रशासन से सर्वे करवाकर फसलों के हुए नुकसान की बीमा के माध्यम से भरपाई करने की मांग की है
तो वहीं उंटिया ,गहरा , बघारी , ग्योडी , लिलवाही ,सिचौरा सहित अन्य गांवो की फसलें भी अतिवृष्टि से खराब हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे नही किया गया है जिससे क्षेत्र के किसानों में नाराजगी देखी जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List