भारी बारिश से धान की फसल खराब, किसान परेशान

भारी बारिश से धान की फसल खराब, किसान परेशान

अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की लहलहाती फसल को बे मौसम बरसात ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है 


 स्वतंत्र प्रभात 
 

महमूदाबाद-सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में खेतों की लहलहाती धान की फसल देखकर किसानों का मन  काफी प्रसन्न था, लेकिन रविवार को अचानक हुई बारिश ने किसानों की खुशियों पर पानी फेर दिया , अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की लहलहाती फसल को बे मौसम बरसात ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है 


, जिससे किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है , रविवार को बे मौसम तेज बारिश और आंधी से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है , खेतों में खड़ी व कटी पड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है , किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है , तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाले गाँव पारा , लैल खुर्द, समरदहा, चाँदपुर, भुड़कुड़ा, सदरपुर, बिलौली, सरैया, बेहमा, पहला, मिश्रिखा, बघाइन सहित सैकड़ों गांव

के किसान तेज़ हवा व बारिश से धान की फसल के बर्बाद होने से पीड़ित हैं , बे मौसम बारिश के साथ तेज हवा से बर्बाद हुई फसल से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है , यदि पीड़ित किसानों की सरकार ने सहायता नहीं कि तो किसान और भी परेशान हो जाएगें , इस पर ग्राम पंचायत कुंसड़ा गुलरामऊ, मौलापुर के कई किसानो से बात किया तो बताया कि एक बारिस पहले भी हो चुकीं है 


लगभग 15 दिन पहले फिर कल से बारिश हो रही है खेत में पानी भी भरा है जिस से धान जम भी रहा है पानी का निकास भी नहीं है । मेरा 8 बीघा धान पानी में गिर गया है , फसल बर्बाद हो गया है इस क्रम में चाँदपुर मसूदपुर के किसान रामसिंह, रामपाल , किसान शीतल वर्मा , किसान रामलाल वर्मा , किसान रामगोपाल यादव सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने एक ही बात बताई की इस बे मौसम बारिश से हम किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel