किसान सम्मेलन का किया गया आयोजन

किसान सम्मेलन का किया गया आयोजन

महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा बिषखोप के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किसान समूह का गठन व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया


स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा बिषखोप के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किसान समूह का गठन व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नरसिंह पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को अब किसी के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा किसानों की फसल का वाजिब दाम, खाद, बीज ट्रैक्टर की जोताई सहित किसानों के हर तरह की समस्याओं के निदान की जिम्मेदारी हनुमत कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट ले रहा है। यहां तक कि किसानों को रोजगार परक बनाने के लिए उन्हें कई तरह के प्रशिक्षण भी दिए जाने की योजना बनाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया नौतनवा विकास खण्ड से किसान समूह में एक हजार सदस्य हैं,

उन्हें खेत की जोताई के लिए छ: ट्रैक्टर उपलब्ध करा दिए गए हैं। समूह के लोग अपने पैसे से सब कुछ अपने विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। किसानों को आगाह करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरसिंह पांडेय ने कहा कि चुनाव आ रहा है तमाम नेता आपके बीच आएंगे और मीठी मीठी बातें कर आपको अपनी बातों के मायाजाल में फंसा कर आप का हितैषी बनने का ढोंग करेंगे और मतलब निकलते ही चले जाएंगे आपको ऐसे नेताओं से भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा से किसानों के हित के लिए चिंतित रही है। किसानों के हित के लिए बहुत कुछ किया है। किसानों को निरंतर सरकार कुछ न कुछ योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं दे रही है। हनुमत कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट सरकार की योजनाओं

को आप तक पहुंचाने के लिए सेतू का कार्य कर रहा है। किसान समूह, सम्मेलन को हनुमत कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक अमरनाथ पांडेय ने संबोधित करते हुए किसानों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel