किसान मेला व गोष्ठी में किसानों को कृषि से आय  बढ़ाने का दिया गया ज्ञान

किसान मेला व गोष्ठी में किसानों को कृषि से आय  बढ़ाने का दिया गया ज्ञान

अमानीगंज में किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी संपन्न। अफसरों ने भी जैविक खेती करके पशुपालन से आय बढ़ाने पर दिया जोर। मिल्कीपुर अयोध्या। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप मेें सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप

अमानीगंज में किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी संपन्न।

अफसरों ने भी जैविक खेती करके पशुपालन से आय बढ़ाने पर दिया जोर।

मिल्कीपुर अयोध्या।
किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेले में  मुख्य अतिथि के रूप मेें सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ अमित त्रिपाठी ने किया।
किसान मेले के दौरान आयोजित कृषि गोष्ठी में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए चिंतित हैं, कि उनकी तरक्की कैसे हो। उनको समाज में अग्रणी श्रेणी में कैसे लाया जाए। वह इसके लिए प्रयासरत है।  जिसके लिए आवास, गैस, बिजली, अनाज जैसे सारी बुनियादी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जा रहा है।
किसान मेला व गोष्ठी में किसानों को कृषि से आय  बढ़ाने का दिया गया ज्ञान
गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह ने कहा कि किसान हर वर्ष अपने मिट्टी की जांच अवश्य  कराएं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मौजूद किसानों का आह्वान किया कि सभी कृषक भाई सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य ले।
किसान मेले में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिला लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मेले में किसानों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। बृहस्पतिवार को अमानीगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित किसान मेला  व  गोष्ठी में  विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सांसद व विधायक ने अवलोकन किया। मेले में कृषि विभाग, उद्यान, समाज कल्याण, बैंक पंचायतीराज विभाग , राष्ट्रीय आजीविका मिशन  के स्टाल लगे थे। जिसमें किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पी के सिंह, डॉ पंकज कुमार, कीट वैज्ञानिक व डॉ बी पी चौधरी पादप रोग वैज्ञानिक द्वारा किसानों को कई नवीन तकनीकी जानकारियां दी गई। कृषक गोष्ठी में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह, बंशीधर शर्मा, संतोष सिंह, कुंवर बहादुर मिश्रा, अजय विक्रम सिंह, चंद्रबली सिंह व महेश ओझा सहित दर्जनों कृषक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूूद रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel