न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले

निरीक्षण के दौरान समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया।

न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के आदेशानुसार गुरुवार 22 जनवरी 2026 को शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने जिला कारागार, सोनभद्र का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन किया। निरीक्षण के दौरान अरुण कुमार मिश्र जेल अधीक्षक, सोनभद्र तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जेल में निरूद्ध बंदियों की कुल सं० 773 थी जिसमें विचाराधीन बंदियों की सं० 635 एवं सिद्धदोष बंदियों की सं० 138 थी।

जिला कारागार में सिद्धदोष बंदियों से एक-एक कर सजा के विरूद्ध अपील के बावत् बातचीत किया गया तथा सभी को बताया गया कि यदि वे किन्हीं कारणों से प्राइवेट अधिवक्ता के माध्यम से अपील करने में सक्षम ना हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से सजा के विरूद्ध अपीलीय न्यायालय में योजित कर सकते है। इसके अलावा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बंदियों की नियमानुसार सूचना संबंधित न्यायालय में देना सुनिश्चित करें।

सुशील तिवारी शिक्षा समिति के तत्वावधान में भंडारे का आयोजन  Read More सुशील तिवारी शिक्षा समिति के तत्वावधान में भंडारे का आयोजन 

निरीक्षण के दौरान बैरको में कदियों से मुलाकात कर निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाफ्ता बंदियों के अपील के प्रावधान के संबंध में नियमित पेशी खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत् उन्हे बताया गया। जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों से एक-एक कर बातचीत कर उनके मुकदमें की प्रगति एवं जमानत के संबंध में पूछताछ किया गया। इसके अलावा उपस्थित सभी बंदियों को नालसा द्वारा चलायी गयी सभी स्कीमों के बारे में भी जागरूक करते हुए उसके लाभों से अवगत कराया गया।

कारडेट लगातार किसानो की सेवा में प्रयासरत : डॉ० डी० के० सिंह  Read More कारडेट लगातार किसानो की सेवा में प्रयासरत : डॉ० डी० के० सिंह 

इसके अलावा कारागार सोनभद्र में स्थित पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरूष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। बैरक में साफ-सफाई व ठंडी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम को देखने के बाद बंदियों से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली गई। किसी भी बंदी द्वारा किसी विशेष प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। निरीक्षण के दौरान समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया।उक्त जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने दी ।

जिला स्वास्थ्य समिति  की बैठक सम्पन्न, दुर्गम क्षेत्रों के रिक्त उपकेन्द्रों पर रोटेशनवाइज नियमित ए०एन०एम० की, की जाये तैनाती की जाये-मुख्य विकास अधिकारी Read More जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, दुर्गम क्षेत्रों के रिक्त उपकेन्द्रों पर रोटेशनवाइज नियमित ए०एन०एम० की, की जाये तैनाती की जाये-मुख्य विकास अधिकारी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel