विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण सम्बंधी मामलों को तेजी से निस्तारित कराये जाने के  निर्देश

विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण सम्बंधी मामलों को तेजी से निस्तारित कराये जाने के  निर्देश

ब्यूरो प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को  विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में परियोजनाओं से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज तीसरी लाइन प्रोजेक्ट, बमरौली-मनौरी स्टेशन के मध्य दो आरओबी, इनर रिंग रोड़ फेज-1 व 2, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 बी में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण, एयरपोर्ट रनवे विस्तारीकरण व फोर लेन मार्ग के प्रतिकर के भुगतान, जसरा बाईपास, यूपीडा से सम्बंधित प्रोजेक्टों में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्याओं की सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
 
 उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/भूमि अध्याप्ति अधिकारी से परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों एवं सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारियों से समन्वय कर अधिग्रहण सम्बंधी मामलों का तेजी से निस्तारित कराये जाने तथा प्रत्येक 15 दिन में सभी परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक कर सभी मुद्दो एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिन भूमियों का अधिग्रहण के पश्चात भुगतान की कार्यवाही अवशेष है, उसे शीघ्रता से पूर्ण करने  जिन भूमि स्वामियों के द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजे की धनराशि ले ली गयी है तथा बकाया नहीं है और अभी तक कब्जा नहीं लिया गया है, ऐसे भूमियों पर कब्जे की कार्यवाही को जल्द से जल्द पूर्ण करने  अधिग्रहित भूमि से कब्जा भी हटवाये जाने के लिए निर्देशित किया है। 
 
उन्होंने कहा कि जिन भूमियों पर अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, ऐसी अधिग्रहित भूमियों से अवैध खनन किसी भी स्थिति में न होने पाये। उन्होंने तहसील फूलपुर, करछना के उपजिलाधिकारियों को रिंग रोड फेज 1 व 2 की जमीन अधिग्रहण व अधिग्रहित जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निराकरण जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण हेतु मुआवजा राशि दे दी गयी है, अभियान चलाकर ऐसी भूमियों की अमलदरामद की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, तहसीलदार-करछना व सोरांव, अधिशासी अभियंता पीडब्लूड पी0के0 राय सहित सम्बंधित परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
दया शंकर त्रिपाठी
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel