झूठी एवं भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल पर कब होगी कार्रवाई 

झूठी एवं भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल पर कब होगी कार्रवाई 

लखीमपुर खीरी। योगी सरकार में  शिकायतकर्ता की नहीं अफसर की झूठी रिपोर्ट की सुनवाई किए जाने का मामला सामने आया है।आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों में जांच जमीन पर नहीं कागजों पर होती है और मनमानी भ्रामक रिपोर्ट लगाकर शिकायत निश्तरित कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला तहसील गोला में सामने आया है जहां  आइजीआरएस पोर्टल पर वर्ष 2022 में की गई शिकायत में लेखपाल भूपेंद्र वर्मा और कानून गो द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर बगैर जांच , पैमाइश किए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। 
 
क्या है मामला:_
मामले पर एक नजर डालें तो तहसील गोला के अंतर्गत परगना कुकुरा ग्राम पंचायत जटपुरा में आरक्षित खेल मैदान गाटा संख्या 1192/ 0.15 हेक्टेयर पर मुस्लिम समाज के दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके आलीशान मकान खड़े कर लिए गए थे !जिसकी  शिकायत संदर्भ संख्या 40015322010052 के माध्यम से आइजीआरएस पोर्टल पर की थी।
 
उसकी जांच मे तत्कालीन लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा   ने विपक्षी गणो से भारी भरकम सुविधा शुल्क लेकर फर्जी रिपोर्ट लगा दी। भूपेंद्र कुमार वर्मा द्वारा लगाई गई अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि खेल मैदान की जमीन विद्यालय की बाउंड्री के अंदर है और उक्त खेल मैदान की जमीन पर किसी भी व्यक्ति का कोई अवैध कब्जा नहीं पाया गया।
 
स्पॉट मेमो संलग्न है लिखते हुए शिकायत का फर्जी निस्तारण कर अवैध कबजेदारों को आवेदन दे दिया गया। उपरोक्त फर्जी बड़े का खुलासा उससमय हुआ जब खेल मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पुनः शिकायत की गई आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच को गठित टीम में क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा जब मौके पर जाकर पैमाइश की गई तो उक्त खेल मैदान पर लगभग आधा दर्जन लोगों के अवैध  पक्के  मकान  पाए गए।
 
क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि की गई है जिससे पूर्व में तैनात रहे लेखपाल भूपेंद्र कुमार वर्मा के फर्जी बाड़े की पोल खुलकर सामने आ गई। लोगों का आरोप है अफसर की इस मनमानी के चलते योगी सरकार में आइजीआरएस पोर्टल महज मजाक बनकर रह गया है  फर्जी आख्या लगाने वाले लेखपाल और कानूनगो के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel