IAS Success Story: क्या तुम कहीं की कलेक्टर हो? एक ताने ने डॉक्टर प्रियंका को बना दिया IAS अफसर

IAS Success Story: क्या तुम कहीं की कलेक्टर हो? एक ताने ने डॉक्टर प्रियंका को बना दिया IAS अफसर

IAS Success Story: छत्तीसगढ़ कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैउन्हें मेरा युवा भारत (MY Bharat) की पहली मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया हैउनकी इस नियुक्ति को केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दे दी है। डॉ. प्रियंका शुक्ला की यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर तीन वर्षों के लिए होगी, जिसके चलते वे फिलहाल छत्तीसगढ़ से केंद्र में सेवाएं देंगी

MY Bharat योजना युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है और इसके पहले सीईओ के तौर पर डॉ. प्रियंका शुक्ला की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है

2009 बैच की IAS, डॉक्टर से अफसर बनने तक का सफर

80 छात्राओं को विवेक मौर्य ने वितरित किए स्किलिंग सर्टिफिकेट Read More 80 छात्राओं को विवेक मौर्य ने वितरित किए स्किलिंग सर्टिफिकेट

डॉ. प्रियंका शुक्ला 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैंउनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी सिविल सेवा में जाए, लेकिन प्रियंका का सपना मेडिकल फील्ड में काम करने का था। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एमबीबीएस किया और डॉक्टर बनीं। हालांकि, जिंदगी ने उन्हें एक ऐसा मोड़ दिया, जिसने उनका पूरा भविष्य बदल दिया।

IAS Success Story: राजस्थान की बेटी बनीं IAS अफसर, बिना कोचिंग रचा इतिहास Read More IAS Success Story: राजस्थान की बेटी बनीं IAS अफसर, बिना कोचिंग रचा इतिहास

एक ताने ने बदल दी दिशा

IAS Success Story: दो बार असफलता के बाद यूपीएससी में किया टॉप, पढ़ें IAS वंशिका यादव की सफलता की कहानी Read More IAS Success Story: दो बार असफलता के बाद यूपीएससी में किया टॉप, पढ़ें IAS वंशिका यादव की सफलता की कहानी

प्रियंका शुक्ला के जीवन में निर्णायक मोड़ उस वक्त आया, जब वे इंटर्नशिप के दौरान एक झुग्गी बस्ती में मेडिकल कैंप में गई थीं। वहां उन्होंने एक महिला को गंदा पानी पीने और बच्चे को पिलाने से रोका। इस पर महिला ने ताना मारते हुए कहा क्या तुम कहीं की कलेक्टर हो?”

इस एक सवाल ने प्रियंका को अंदर तक झकझोर दिया। उन्हें महसूस हुआ कि केवल इलाज से नहीं, बल्कि प्रशासनिक ताकत से भी लोगों की जिंदगी बदली जा सकती है। इसी घटना के बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया

दूसरे प्रयास में बनीं IAS, दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

डॉ. प्रियंका शुक्ला ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दूसरे प्रयास में ही IAS परीक्षा पास कर ली। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने कई प्रभावशाली कार्य किए, जिसके लिए उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह उनकी कार्यक्षमता और जमीनी स्तर पर काम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पढ़ाई में शुरू से तेज, KGMU से की MBBS

प्रियंका शुक्ला शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। उन्होंने 12वीं अच्छे अंकों से पास करने के बाद MBBS का एंट्रेंस एग्जाम दिया और उसे क्लियर कर लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दाखिला लिया।

साल 2006 में उन्होंने MBBS पूरा किया और इसके बाद लखनऊ में ही मेडिकल प्रैक्टिस शुरू की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel