प्रेमी से गर्भवती होने के शक में कानपुर में जेल से रिहा युवक ने पत्नी को मार डाला : तलाश जारी 

- पहली पत्नी की हत्या में भी जेल जा चुका है आरोपी

प्रेमी से गर्भवती होने के शक में कानपुर में जेल से रिहा युवक ने पत्नी को मार डाला : तलाश जारी 

कानपुर। अपने प्रेमी से चार माह की गर्भवती होने के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वह इसके पहले पहली पत्नी की हत्या में भी जेल जा चुका है और हाल में ही वहां से रिहा होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया ,जिसके बाद फरार होने की दशा में पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 
 
यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में हुई, यहां पहली पत्नी की आत्महत्या में जेल जा चुके पति ने दूसरी गर्भवती पत्नी को भी मार डाला। खून से लथपथ शव मकान की पहली मंजिल में पीछे के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला, जबकि मेनगेट पर ताला लगा था। 
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान थे और आसपास रखे बर्तन व सामान खून से सने थे। बड़ी बात यह है कि एक साल पहले ही उसकी दूसरी शादी हुई थी लेकिन विवाद के चलते एक माह से वह पत्नी से अलग रह रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूसरी पत्नी रोशनी 4 माह की गर्भवती थी जिस पर उसके पति संजय को शक था कि वह उससे नहीं बल्कि अपने प्रेमी से गर्भवती है और उसके इसी शक ने उसकी हत्या करवा दी। डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी, एसीपी बाबूपुरवा और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
 
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार रेऊना थानाक्षेत्र के अकबरपुर झवैया निवासी 25 वर्षीय रोशनी की शादी आठ दिसंबर 2024 को गड़रियन पुरवा स्थित मेटल फैक्ट्री में काम करने वाले गुजैनी एफ ब्लाक निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी। गोविंद नगर के इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय की यह दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिससे उनकी 12 साल की बेटी वर्तिका है। रोशनी के चाचा केश नारायण ने बताया कि बीती 21 नवंबर को झगड़े के बाद संजय ने रोशनी को जलाकर मारने का प्रयास किया था। इस पर रोशनी ने पति संजय और सास इंदिरा देवी के खिलाफ गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से संजय बेटी और मां को लेकर अलग रह रहा था।  
 
 घर पर रोशनी के अकेले होने पर छोटा भाई राहुल उसके साथ रहने लगा। इधर पति संजय घर पहुंचा और रोशनी से समझौता करने के बाद कहकर राहुल को जाने के लिए कहा तो वह चला गया। शाम उसने बहन को फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ था, इस पर वह उसके घर गया तो मेनगेट पर ताला लगा देख लौट आया। उसने फिर फोन किया, तब भी मोबाइल स्विच आफ था। अनहोनी की आशंका पर वह रोशनी के घर गया और ताला लगा देख पड़ोसियों से पूछताछ की।
 
उन्होंने संजय को तो घर से निकलते देखने की बात कही लेकिन रोशनी के बारे में कुछ नहीं बता पाए। उसने पुलिस को सूचना दी तो गोविंद नगर इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर गए। पहली मंजिल में पीछे के कमरे में रोशनी का लहूलुहान शव फर्श पर पड़ा हुआ था। चेहरे पर घाव थे और पास में ही लोहे का तवा और बेलन भी खून से सने पड़े थे।
 
समाचार लिखे जाने तक फरार हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति संजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel