Haryana: हरियाणा में इन परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट, सीएम सैनी ने की घोषणा
Haryana News: हरियाणा सरकार प्रदेश के भूमिहीन और जरूरतमंद लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि राज्य के करीब 7 हजार भूमिहीन परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इन प्लॉटों पर मकान निर्माण के लिए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी जोड़ा जाएगा, ताकि तय सरकारी राशि के माध्यम से उनका पक्का घर बन सके।
लाडवा-बाबैन दौरे में किया ऐलान
गांव-गांव जाकर सुनी लोगों की बात
मुख्यमंत्री ने बाबैन, प्रह्लादपुर, बदरपुर, बनी, बूढ़ा और बपदी समेत आसपास के गांवों में लोगों को संबोधित किया। दौरे के दौरान उन्होंने अपने काफिले को कई जगह रुकवाकर सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
शहरी आवास योजना का भी जिक्र
सीएम सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक करीब 15,500 परिवारों को 30-30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही शहरी आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को दूसरी किस्त में फिर से 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।


Comment List