अमेठी के चौमुखी विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली रानी शाम्भवी सिंह
पूर्व विधायक महारानी गरिमा सिंह व उनके बेटे अनंत विक्रम सिंह ने अमेठी के सर्वांगीण विकास को लेकर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
On
अमेठी में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण एवं युवा अवसरों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा
अमेठी। अमेठी की पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की मजबूत स्तंभ अमेठी महारानी गरिमा सिंह , उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह तथा उनकी बहु रानी शाम्भवी सिंह ने उत्तर प्रदेश में सुशासन, सुरक्षा और विकास के प्रतीक बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर अमेठी के सर्वांगीण विकास को लेकर ठोस एवं निर्णायक चर्चा की।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दृढ़ इच्छाशक्ति से उत्तर प्रदेश आज विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन के नए युग में प्रवेश कर चुका है।
अब भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।प्रतिनिधिमंडल ने अमेठी में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण एवं युवा अवसरों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँच रही हैं और अमेठी इसका सशक्त उदाहरण बनने की क्षमता रखता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के विकास को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र पर कार्य कर रही है और किसी भी क्षेत्र के साथ अन्याय या भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने आश्वस्त किया कि अमेठी को भी प्रदेश के अग्रणी विकासशील जनपदों की श्रेणी में लाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।यह भेंट स्पष्ट संदेश देती है कि अमेठी अब खोखले वादों की राजनीति से बाहर निकलकर भाजपा के विकास, राष्ट्रवाद और सुशासन के मॉडल के साथ मजबूती से खड़ा है। यह संवाद अमेठी में भाजपा की सशक्त उपस्थिति और जनविश्वास को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध होगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Jan 2026
08 Jan 2026
07 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
08 Jan 2026 12:32:03
KTM RC 160: दुनिया का नंबर-1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक ऑल-न्यू KTM...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List