बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध - प्रदर्शन

हिन्दू संगठन के लोगों ने जन - आक्रोश यात्रा निकाल कर किया पुतला दहन

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध - प्रदर्शन

 सिद्धार्थनगर। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को सिद्धार्थनगर में हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से हुई। हाथों में भगवा ध्वज लिए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिद्धार्थ तिराहे तक पहुंचे, जहां जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन के दौरान “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”, “बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करो” जैसे नारे गूंजते रहे।
 
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय ने कहा “बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसा न केवल मानवता के खिलाफ हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत पर भी हमला हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। हम इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। कार्यक्रम में जिला मंत्री शिवाजी, उपाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, महिला उपाध्यक्ष शर्मिला अग्रहरि, सुरक्षा प्रमुख अजय सिंह, गौरक्षा प्रमुख राकेश मिश्र, धर्म प्रसार प्रमुख आशीष सिंह, सह मंत्री जय प्रकाश गुप्ता, प्रसार प्रमुख संदीप मद्धेशिया, विभाग संयोजक अजय प्रताप, दुर्गा वाहिनी संयोजिका मनसा, कनक श्रीवास्तवा, मालती, संगीता, जिला संयोजक सुरेश, मिलन प्रमुख शारदा पाण्डेय, सह संयोजक सौरभ, विद्यार्थी संपर्क प्रमुख मोहित, बर्डपुर नगर अध्यक्ष अर्जुन मद्धेशिया, शोहरतगढ़ अध्यक्ष सचमुच त्रिपाठी, संयोजक हरिश्चंद्र, सह संयोजक अरुण सहित आदि लोग शामिल हुए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel