मुरादनगर सड़क हादसा : जिला अस्पताल तत्काल पहुंचे डीएम-एसपी

डीएम-एसपी-सीएमओ ने अपनी देखरेख में घायलों का शुरू कराया उपचार, जाना कुशलक्षेम

मुरादनगर सड़क हादसा : जिला अस्पताल तत्काल पहुंचे डीएम-एसपी

लखीमपुर खीरी।
 
तहसील लखीमपुर के मुरादनगर के पास हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ उनका चिकित्सकों की देखरेख में तुरंत उपचार शुरू किया गया, जिसमें दो लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में चल रहा है। 
 
*घटना की सूचना मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा , सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सीधे जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। डीएम-एसपी ने चिकित्सकों से घायलों को दिए जा रहे मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी लेकर समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
 
इस दौरान अस्पताल में एसीएमओ डॉ. एससी मिश्र और उप जिलाधिकारी (सदर) अश्वनी कुमार सिंह भी मौजूद रहे। प्रशासन की तत्परता और घायलों के प्रति डीएम-एसपी की व्यक्तिगत निगरानी ने प्रभावित परिवारों में राहत की भावना पैदा की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel