प्रशांत वीर त्रिपाठी क्रिकेट खिलाड़ी का चयन देश की प्रतिष्ठित चेन्नई सुपर किंग्स टीम में होने पर अमेठी रानी शाम्भवी सिंह ने दिया बधाई
On
अमेठी। जनपद के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि यहाँ के में हुआ है। इसी क्रम में अमेठी की जानी-मानी सामाजिक एवं जनसेवी व्यक्तित्व रानी शाम्भवी सिंह ने प्रशांत वीर के आवास पर पहुँचकर उनके माता-पिता से आत्मीय भेंट की और उनके सुपुत्र के इस ऐतिहासिक चयन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस अवसर पर रानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि Indian Premier League (IPL) जैसे विश्व-प्रसिद्ध और अत्यंत प्रतिस्पर्धी मंच पर अमेठी के एक युवा खिलाड़ी का चयन होना पूरे जनपद ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर या संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बल्कि सच्ची लगन, कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर छोटे जनपदों से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशांत वीर ने अपनी निरंतर मेहनत, संघर्ष और खेल के प्रति समर्पण से यह सिद्ध कर दिया है कि सपने अगर बड़े हों और इरादे मजबूत हों, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनका चयन अमेठी के उन सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।रानी शाम्भवी सिंह ने इस सफलता का श्रेय प्रशांत वीर के माता-पिता को देते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी की उपलब्धि के पीछे परिवार का त्याग, संस्कार और निरंतर मार्गदर्शन सबसे अहम भूमिका निभाता है। माता-पिता ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने पुत्र का मनोबल बनाए रखा और उसकी प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह सफलता केवल प्रशांत वीर की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उनके परिवार, समाज और पूरे अमेठी जनपद की सामूहिक उपलब्धि है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रशांत वीर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, अपने खेल से टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ, अमेठी एवं देश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें तथा आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
इस अवसर पर रानी शाम्भवी सिंह ने यह भी कहा कि जनपद के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल उचित मार्गदर्शन, संसाधन और प्रोत्साहन की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशांत वीर की यह उपलब्धि प्रशासन, समाज और खेल संस्थाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास के लिए और अधिक प्रेरित करेगी।
अंत में रानी शाम्भवी सिंह ने प्रशांत वीर एवं उनके सम्मानित माता-पिता को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने फोन के माध्यम से प्रशांत वीर से भी बातचीत कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।। इस मौके पर गौरव सिंह गुलालगढ़, अखण्ड प्रताप सिंह,राहुल सिंह ,दिलीप कनौजिया प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Jan 2026
08 Jan 2026
07 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
08 Jan 2026 12:32:03
KTM RC 160: दुनिया का नंबर-1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक ऑल-न्यू KTM...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List