Haryana: हरियाणा ओपन स्कूल से 10वीं-12वीं करना होगा आसान, HBSE ने किए ये बड़े बदलाव

Haryana: हरियाणा ओपन स्कूल से 10वीं-12वीं करना होगा आसान, HBSE ने किए ये बड़े बदलाव

Haryana News: हरियाणा में अब ओपन या डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। जो विद्यार्थी किसी कारणवश नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पाते, उनके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने ओपन स्कूल प्रणाली में कई अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों में साल में एक की बजाय दो बार परीक्षा आयोजित करना, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना और कक्षाएं लगवाना शामिल है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल (डिस्टेंस एजुकेशन) का मुख्य उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों और लोगों को शिक्षा का अवसर देना है, जो किसी भी कारण से नियमित स्कूल नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था वर्ष 1992 से रेगुलर शिक्षा के साथ-साथ चल रही है और इसका मकसद साक्षरता को बढ़ावा देना है।

साक्षरता अभियान का हिस्सा है ओपन स्कूल
प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि पहले ओपन स्कूल के विद्यार्थियों की परीक्षा रेगुलर छात्रों के समान प्रश्न पत्र स्तर पर ली जाती थी। जबकि कई बार ओपन स्कूल के विद्यार्थी स्कूल नहीं गए होते या नियमित कक्षाएं अटेंड नहीं कर पाते। ऐसे में दोनों के लिए समान प्रश्न पत्र देना समानता के सिद्धांत के अनुरूप नहीं था। ओपन स्कूल का उद्देश्य अवसर प्रदान करना है और यह एक साक्षरता अभियान के तहत आता है।

साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) और पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में भी स्टेट ओपन स्कूल के तहत स्टडी सेंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर एक नोडल सेंटर बनाया जाएगा, जहां ओपन स्कूल के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। शिक्षा बोर्ड की ओर से उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी और साल में दो बार—मई और दिसंबर में—परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Haryana: हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana: हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS-HCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

डिस्टेंस एजुकेशन के छात्रों के लिए 30 पीरियड

Haryana: हरियाणा में खुलेंगे करीब 4 हजार नए राशन डिपो, महिलाओं को मिलेगी विशेष प्राथमिकता Read More Haryana: हरियाणा में खुलेंगे करीब 4 हजार नए राशन डिपो, महिलाओं को मिलेगी विशेष प्राथमिकता

चेयरमैन ने बताया कि पहले ओपन स्कूल के विद्यार्थियों की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार होती थी और उन्हें पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती थी। अब ओपन स्कूल का सिलेबस रेगुलर के समान रहेगा, लेकिन पाठ्य सामग्री को इस तरह तैयार किया जाएगा कि विद्यार्थी आसानी से पूरा सिलेबस कवर कर सकें।

इसके अलावा स्टडी सेंटरों पर लगभग 30 पीरियड का कंटेंट प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों को वे सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा, जिससे उन्हें 10वीं-12वीं स्तर की योग्यता हासिल करने में कोई परेशानी न हो।

साइंस छात्रों को मिलेगी लैब सुविधा

प्रो. डॉ. पवन कुमार ने कहा कि ओपन स्कूल के तहत साइंस विषय लेने वाले विद्यार्थियों को प्रयोगशाला (लैब) की सुविधा भी दी जाएगी। इससे डिस्टेंस एजुकेशन के छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel